Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही चश्में में Hrithik Roshan ने निकाली थीं ये दो फिल्में, दोनों ही हुई थी ब्लॉकबस्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 29 Jan 2025 04:47 PM (IST)

    ऋतिक रोशन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई सीरीज द रोशन को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में रोशन परिवार से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया गया है। एक्टर ने अपने फिल्मी सफर पर भी बात की है। क्या आप जानते हैं उनके करियर की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच खास कनेक्शन था जिसने दोनों ही मूवीज को यादगार बना दिया। आइए जानते है उसके बारे में...

    Hero Image
    दो हिट फिल्मों के बीच थी ये अहम कड़ी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने अपने अभिनय को हर फिल्म के साथ और बेहतर बनाने पर फोकस किया है। उनकी शुरुआती फिल्मों को देखें तो पता चलता है कि एक्टर ने अपने किरदारों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता ने अपनी पहली हील मूवी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। और यही सिलसिला उनकी दूसरी फिल्म के साथ भी चला। पर क्या आप जानते हैं एक्टर की कहो ना प्यार है और कोई मिल गया में एक खास कनेक्शन है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आइए बताते हैं दिलचस्प किस्सा।

    कहो ना प्यार है और कोई मिल गया को जोड़ती कड़ी

    ऋतिक रोशन ने भले ही फिल्मी परिवार में पले बड़े हुए हो मगर उस दौर में खुद को एक एक्टर के रूप में सामने लाना उनके लिए आसान नहीं था। अभिनेता ने अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म कहो ना प्यार है से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिषा पटेल दिखाई दी थीं। ऋतिक ने कहो ना प्यार में डबल रोल प्ले किया था। मूवी में उनके दो किरदार थे जिनका नाम था रोहित और राज था। आप लोगों में जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी उनके लिए बता दें फिल्म एक किरदार के मरने के बाद दूसरा सामने आता है।

    Photo Credit- Pinterest

    राज के रोल के लिए फिल्म में मेकर्स ने उन्हें एक चश्में वाले लड़के लुक दिया था। मूवी में उनकी एक्टिंग को लोगों ने इतना पसंद किया था कि वो रातों-रात स्टार बन गए थे। फिल्म आज भी लोगों के बीच खूब पसंद से देखी जाती है। अब जिस कड़ी ने कहो ना प्यार है और कोई मिल गया को जोड़ा था वो भी चश्मे से ही जुड़ा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Karan Johar ने शेयर की Ibrahim Ali Khan की शर्टलेस तस्वीरें, 90 के दशक के बच्चे हुए बेकरार

    कोई मिल गया में लुक के लिए परफेक्ट फ्रेम

    जब राकेश रोशन कोई मिल गया बना रहे थे तब उन्हें रोहित मेहरा के रोल को तैयार करना था तो उन्हें उस किरदार की मासूमियत को पर्दे पर पूरी तरह से नेचुरल रखना था। इसके लिए उन्होंने उनके चेहरे को एक स्कूल किड की तरह डिजाइन किया था। इसके लिए रोहित के किरदार को एक चश्मा पहनना था।

    Photo Credit-X

    कई फ्रेम बदलने के बाद भी डायरेक्टर की पसंद का चश्मा नहीं मिल रहा था। आखिर में मेकर्स ने कहो ना प्यार में जो चश्मा मॉर्डन रोहित ने पहना था उसी को कोई मिल गया के रोहित मेहरा के लिए फाइनल किया।

    दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था बवाल

    फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। मूवी में ऋतिक के डांस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ था। लेकिन फिल्म ने बजट से 7 गुना ज्यादा यानी कि 80 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं कोई मिल गया कि बात करें तो इस मूवी ने भी जबरदस्त कलेक्शन किया था। 

    ये भी पढ़ें- भारत की पहली एलियन फिल्म, 'कोई मिल गया' से कई साल पहले हुई थी रिलीज, मजेदार थी कहानी