Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पहली एलियन फिल्म, 'कोई मिल गया' से कई साल पहले हुई थी रिलीज, मजेदार थी कहानी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 25 Dec 2024 07:01 AM (IST)

    2024 कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इस साल पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्में आईं। कमाई के मामले में इस बार बॉक्स ऑफिस पर हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। हॉरर जॉनर के अलावा एलियन बेस्ड फिल्में भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। तो आज हम आपको हिंदी सिनेमा की पहली एलियन मूवी के बारे में बताने वाले हैं नहीं ये ऋतिक रोशन की फिल्म नहीं है।

    Hero Image
    भारत की पहली एलियन बेस्ड फिल्म (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। First Alien Movie: उन चीजों की तरफ इंसानी दिमाग बहुत तेजी से आकर्षित होता है जिनके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता होता है जैसे की भूत पिचाश जिन चुड़ैल या एलियन से जुड़ी खबरें। अक्सर लोग ऐसी खबरों को पढ़ते वक्त ज्यादा अटेंटिव हो जाते हैं। फिल्मी दुनिया ने भी इस पर एक्सपेरिमेंट किया है और हॉरर जॉनर से लेकर एलियन बेस्ड फिल्में बनाई हैं। हालांकि हिंदी सिनेमा में आपको इस पर कम ही मूवीज देखने को मिलेंगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर अभी के वक्त में किसी से पूछा जाए कि पहली एलियन पर बनी हिंदी फिल्म कौन सी थी तो ज्यादातर लोगों के मन में ऋतिक रोशन की कोई मिल गया का नाम दौड़ जाएगा। इसकी कहानी दर्शकों को काफी भावुक कर दिया था, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये इस जॉनर में बनाई गई पहली फिल्म नहीं है। ये बात आज से 57 साल पुरानी है जब दूसरे देश के जीवों पर आधारित कोई फिल्म रिलीज की गई थी।

    1967 में एलियन पर बनी थी पहली फिल्म

    1 जनवरी 1967 को फिल्म ‘वहां के लोग’ रिलीज हुई थी और उन दिनों खूब चर्चा में रही थी। इसका नया कॉन्सेप्ट सुन हर कोई हैरान था। उस समय के लोगों ने इसके बारे में ज्यादा सुना या पढ़ा नहीं था। ऑडियंस के लिए एक नए अनुभव की तरह था। ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष और एलियन जैसे सब्जेक्ट को फिल्माया गया था। निसार अहमद अंसारी ने ही फिल्म का निर्देशन किया था और वही इसके प्रोड्यूसर भी थे। यही नहीं मूवी में उन्होंने एक्टिंग भी की थी। इनके अलावा ‘वहां के लोग’ में तनुजा, जॉनी वॉकर, निलोफर, रतन गौरंग, प्रदीप कुमार और सोभना सामर्थ जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।

    फिल्म वहां के लोग रिलीज हुई और कई बड़े कलाकारों के साथ डायरेक्टर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘वहां के लोग’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। हालांकि, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कोई ऑफिशियल डेटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आईएमडीबी ने इस फिल्म को सुपरफ्लॉप बताया है।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun की लीगल टीम पहुंची संध्या थिएटर, Pushpa 2 एक्टर के बॉडीगार्ड की हुई गिरफ्तारी?

    क्या थी ‘वहां के लोग’ की कहानी?

    57 साल पहले आई फिल्म वहां के लोग को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। आईएमडीबी ने इसे 5.6 रेटिंग दी है। बात करें इसकी कहानी की तो इसमें एक एजेंट राकेश (प्रदीप कुमार) की कहानी को दिखाया गया था जिसे जिसको सेंट्रल इंटेलिजेंस सर्विस के चीफ दीनानाथ के मर्डर केस सॉल्व करने के लिए दिया जाता है। सरकार का अनुमान होता है कि ये हत्या मंगल ग्रह से आए एलियंस ने की है। राकेश ब्लू बर्ड डिटेक्टिव एजेंसी के प्राइवेट जासूस नीलकंठ (जॉनी वॉकर) के साथ बॉम्बे पहुंचते हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ अजीब घटना होती है जिसे देख आप हैरान हो सकते हैं।  

    इन फिल्मों में भी दिखी एलियंस की कहानी

    वहां के लोग भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन इस जॉनर में अब तक कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इसमें साल 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म जोकर का नाम भी शामिल है। इस फिल्म की कहानी भी एलियन पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय एलियन कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं।

    हालांकि ये भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके अलावा आमिर खान की मूवी पीके की कहानी भी कुछ इस तरह ही थी। पीके में दिखाया गया था कैसे आमिर खान दूसरी दुनिया का होकर धरती पर आ जाता है और लोगों को धर्म के नाम पर बिना जाने किसी भी चीजों पर यकीन करता देखता है। ये फिल्म समाज की आंखें खोलने का काम करती है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। 

    ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के लीगल नोटिस से लेकर Monali Thakur के वाराणसी शो तक, इस साल विवादों में रहे इन सिंगर्स के कॉन्सर्ट