Karan Johar ने शेयर की Ibrahim Ali Khan की शर्टलेस तस्वीरें, 90 के दशक के बच्चे हुए बेकरार
सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan के डेब्यू को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा हो रही थी। इब्राहिम अली खान फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर पैपराजी के साथ अपने मस्ती भरे पलों के लिए वायरल रहते हैं। अब करण जौहर ने आधिकारिक घोषणा करते हुए छोटे नवाब के डेब्यू को कंफर्म कर दिया है। आइए जानते हैं किस फिल्म में आएंगे नजर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ibrahim Ali Khan Debut: करण जौहर फिल्म से इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं। कई बार उन पर नेपोटिज्म के आरोप लगते भी देखे जाते हैं। इसी कड़ी में अब वो एक और नेपोकिड को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले हैं जिससे जुड़ा लेटेस्ट पोस्ट भी उन्होंने शेयर कर दिया है।
किस फिल्म से दर्शकों को दीवाना बनाएंगे इब्राहिम?
करण जौहर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं। निर्देशक ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इब्राहिम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके डेब्यू का ऐलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अमृता सिंह और सैफ अली खान के साथ पहली मुलाकात और बिताए पलों को याद किया है।
Photo Credit- Instagram
अपने पोस्ट के में करण जौहर ने लिखा है कि वह इंडस्ट्री में टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बना रहे हैं। वह इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने लिखा, 'इब्राहिम अली खान आपके दिलों में अपनी खास जगह बनाने के लिए आ रहे हैं और जल्द ही…स्क्रीन पर!'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- "ये चीजें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं", महाकुंभ में पावन डुबकी लगाने पर Kabir Khan का बयान
अमृता सिंह से पहली मुलाकात का किस्सा
इब्राहिम के डेब्यू के अलावा उन्होंने अमृता के साथ अपनी पहली मेमोरी के बारे में बताते हुए लिखा, 'मैं तब 12 साल था, जब पहली बार अमृता या डिंगी से मिला। उनके डियर प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाना पसंद करते हैं... उन्होंने मेरे पिता और धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म 'दुनिया' की थी। मुझे जो एक चीज सबसे अधिक याद है, वो ये कि उनमें एक अलग आकर्षण था। वह अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ थीं। हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखी। जब हम मिले, उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया, यही उनकी ताकत थी... जो उनके बच्चों में भी जिंदा है!'
View this post on Instagram
40 साल से खान परिवार से है कनेक्शन
करण ने अपने पोस्ट में आगे सैफ अली खान से हुई पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। करण ने लिखा, 'सैफ के साथ में पहली बार आनंद महेंद्रू के ऑफिस में मिला था। यंग, चार्मिंग, अट्रैक्टिव और बहुत ही सहज इंसान...बिलकुल वैसा ही जैसा मैंने पहली बार इब्राहिम से मिलने पर महसूस किया। हमारी मजबूत दोस्ती, जो सौभाग्य से हमारी पीढ़ी से आगे बढ़कर हमारे बच्चों तक जारी है!!!'
Photo Credit- Instagram
निर्देशक ने आगे कहा खान परिवार को वह 40 साल से जानते हैं। उन्होंने इस परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम किया है। 'दुनिया' में अमृता, 'कल हो ना हो' और 'कुर्बान' में सैफ अली खान और 'सिम्बा' में सारा अली खान के साथ। वह बताते हैं कि सैफ अली खान के परिवार में सिनेमा गहराई से समाया हुआ है। करण लिखते हैं, 'मैं इस परिवार को उनके दिल से जानता हूं। फिल्में, उनके खून में, उनके जीन्स में और उनके जुनून में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।