Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Mehta Boys Trailer Out: बाप-बेटे के उलझे रिश्तों को सुलझाने आ रहे Boman Irani, दिल में उतर जाएगी कहानी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 29 Jan 2025 02:01 PM (IST)

    कई साल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के बाद बोमन ईरानी डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म द मेहता बॉयज का ऐलान किया गया था। इस फिल्म में उनके साथ अविनाश तिवारी नजर आने वाले हैं। अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आइए देखते हैं फिल्म में क्या खास होने वाला है।

    Hero Image
    यूट्यूब पर रिलीज हुआ 'द मेहता बॉयज' का इमोशनल ट्रेलर (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Mehta Boys Trailer Out: बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार किरदार दिए हैं। अपने काम से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। पिछले दिनों द मेहता बॉयज के ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया और अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपको जरूर देखना चाहिए। द मेहता बॉयज का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। फिल्म की कहानी आपको एक पिता और बेटे के बीच उलझी पहेलियों को दिखाने के साथ समझाने दोनों की कोशिश करती है।

    कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

    ट्रेलर की फिल्म के लेखक, एक्टर, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी से होती है जहां वो अपने बेटे (Avinash Tiwary) के घर पर रहने पहुंचते हैं। अपने ब्रीफकेस को खींचते हुए अपने बेटे से मदद न लेने से लेकर गद्दे पर सोने तक। ट्रेलर में आपको कई हल्की-फुल्की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है जो शायद आज के समय में ज्यादातर बाप और बेटे के रिश्तों में मौजूद हैं।

    Photo Credit- Instagram

    कहानी में एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों ही एक दूसरे को समझने की कोशिश करना छोड़ देते हैं। यह फिल्म बाप-बेटे की वो कहानी है, जो एक-दूसरे की परवाह तो करते हैं लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण कारण एक-दूसरे से दूर हो गए हैं।

    ये भी पढ़ें- "ये चीजें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं", महाकुंभ में पावन डुबकी लगाने पर Kabir Khan का बयान

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म और किरदार पर कलाकारों की राय

    फिल्म पर बात करते हुए  निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने बताया था कि वो इस फिल्म के जरिए अपनी पर्सनल जर्नी दिखाने वाले हैं। उनका कहना है कि पिता-बेटे का रिश्ता सबसे कठिन और भावनात्मक संबंधों में से एक होता है।अभिनेता ने कहा कि यह कहानी उनके साथ सालों से रही है और वह इसे दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं बेटे को रोल में नजर आ रहे अविनाश तिवारी ने अपने किरदार को काफी मुश्किल बताया। एक्टर का कहना है कि उनके लिए ये किरदार निभाना काफी मुश्किल था।

    कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म में श्रेया चौधरी ज़ारा की भूमिका निभा रही हैं, जो अमय की गर्लफ्रेंड है। उनका किरदार एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर महिला का है, जो अमय को अपने पिता के साथ अपने मतभेदों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है। बात करें इसकी रिलीज डेट की तो ये  7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। अविनाश और बोमन के अलावा मूवी में श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Deva OTT Release: थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे Shahid Kapoor, जल्दी से नोट कर लें डेट