Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "ये चीजें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं", महाकुंभ में पावन डुबकी लगाने पर Kabir Khan का बयान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:21 PM (IST)

    फिल्म निर्माता कबीर खान मंगलवार (28 जनवरी 2025) को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम चल रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने पहुंचे। डायरेक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। कबीर खान ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि कैसे महाकुंभ ने एकता को बढ़ावा देते हुए अलग अलग जगह के लोगों और कल्चर को एक साथ लाने का काम किया है।

    Hero Image
    महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे कबीर खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में लगातार लोगों का सैलाब पहुंच रहा है। भारी भीड़ के बीच श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज यानी 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या का शाही स्नान जारी है। ऐसे में मौके पर आम जनता से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सेलेब्स भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच कई बेहतरीन फिल्म बनाने वाले कबीर खान ने भी इस खास अवसर पर कुंभ में डुबकी लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम नगरी में रहेंगे कबीर खान

    मुस्लिम होने के बाद भी कबीर खान महाकुंभ में पहुंचने वाले सवाल पर भी उन्होंने काफी अच्छी बात कही जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह 12 साल में एक बार होता है। मैंने सुना है कि यहां बहुत भीड़ होती है लेकिन मैं देखूंगा कि यह कैसा है... मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा। मैं पवित्र संगम में डुबकी भी लगाउंगा।'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Deva OTT Release: थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे Shahid Kapoor, जल्दी से नोट कर लें डेट

    अलग धर्म के होने पर ऐसा दिया जवाब

    56 साल के कबीर ने मुस्लिम होने के बावजूद कुंभ मेले में जाने के सवाल को खारिज करते हुए कहा, 'ये चीजें हिंदू और मुस्लिम के बारे में नहीं हैं। ये हमारी उत्पत्ति, हमारे देश और हमारी सभ्यता की चीजें हैं। इसमें हिंदू या मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है। अगर आपको लगता है कि आप भारतीय हैं तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए।' रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुए महाकुंभ में 110 मिलियन से अधिक श्रद्धालु आए हैं जिन्होंने शुरुआती पखवाड़े में प्रयागराज में पवित्र स्नान किया है।

    कबीर खान का वर्क फ्रंट

    बात करें कबीर खान के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्होंने कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' को डायरेक्ट किया था। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने एवरेज कमाई की थी। इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी जिनका नाम मुरलीकांत पेटकर था। इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83' का निर्देशन किया था। सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' और 'ट्यूबलाइट' जैसी शानदार मूवीज को भी कबीर डायरेक्ट कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- "समाज में औरतों से की जाती हैं ज्यादा अपेक्षाएं", Mrs. की रिलीज से पहले Sanya Malhotra के कड़े बोल