रिलीज से पहले Sachin Tendulkar के लिए Loveyapa की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान होस्ट करेंगे इवेंट
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की प्रमोशन में आमिर खान भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। मूवी में मॉर्डन लाइफ की डेटिंग को दिखाया जाने वाला है। इस बीच खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाने वाली है जिसे खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट होस्ट करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाराज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद जुनैद खान अब सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। लवयापा में एक्टर मॉडर्न लव और शादी में आने वाली परेशानियों को दिखाने वाले हैं। 'लवयापा' तमिल की सुपरहिट फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक बताई जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद इसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला था। आमिर खान भी फिल्म के प्रमोशन्स में नजर आ रहे हैं। इस बीच मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर भी खबरें आ रही हैं।
सचिन तेंदुलकर के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
अभिनेता और जुनैद के पिता आमिर खान ने अपने दोस्त और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के लिए लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। ‘लवयापा' देखने के लिए ‘मास्टर ब्लास्टर' के नाम से मशहूर क्रिकेटर अपने परिवार के साथ शामिल होने वाले हैं। हालांकि, स्क्रीनिंग की डेट और टाइम पर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान ने बताया था कि वो इस फिल्म को वो फ्री में लोगों को देखना चाहते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Loveyapa OTT Release: थिएटर्स से पहले खुल गया ओटीटी रिलीज का राज, किस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी 'लवयापा'?
थिएटर्स में कब रिलीज होगी फिल्म?
खुशी कपूर और जुनैद खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। उनके साथ लवयापा के एक्टर्स में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद जैसे कलाकार शामिल हैं।
Photo Credit- Instagram
एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम द्वारा बनाई गई लवयापा को फैंटम स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाने वाली है।
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था जिसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं। इन दिनों अभिनेता मोस्ट अवेटेड ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। ये साल 2008 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल होगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं। ऐसे में दर्शक उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर अभी को जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- रानी और शाह रुख खान के बीच इंटीमेट सीन हुआ था फोन से शूट, बिग बी को सौंपी थी जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।