Farah Khan के कुक दिलीप को मिली पहली फिल्म, इस बॉलीवुड एक्टर की अगली मूवी में होगा रोल?
निर्देशक फराह खान (Farah Khan) के कुक दिलीप अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फराह के व्लॉग के जरिए सेलिब्रिटीज भी दिलीप के बड़े फैन हो गए हैं। एक बॉलीवुड एक्टर ने तो दिलीप को एक फिल्म ही ऑफर कर दी है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के जरिए काफी लाइमलाइट में रहती हैं। भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन व्लॉग के जरिए वह दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं। इन दिनों वह यूट्यूब पर कुकिंग शो चला रही हैं जिसके जरिए उनके कुक दिलीप (Farah Khan Cook Dilip) मशहूर हो गए हैं।
आज दिलीप की पॉपुलैरिटी सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। यहां तक कि कई सेलिब्रिटीज तो दिलीप के फैन बन चुके हैं। अब वह सिर्फ कुक नहीं बल्कि एक्टर बनने की तैयारी में भी हैं। उन्हें एक बॉलीवुड एक्टर लॉन्च करने जा रहे हैं। यह एक्टर हैं सोनू सूद (Sonu Sood)।
सोनू सूद ने दी दिलीप को फिल्म में रोल
दरअसल, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ सोनू सूद के घर गईं और वहां टेस्टी खाना बनवाया और खुद भी लेकर गईं। सोनू दिलीप से मिलकर काफी खुश हो गए और उनके छोटे बेटे तो दिलीप से मिलने के लिए बेताब दिखे। इस वीडियो में सोनू ने इच्छा जताई कि वह दिलीप को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं और उन्होंने फराह से भी परमीशन ली।
यह भी पढ़ें- Farah Khan के कुक दिलीप का बंगला देख खुली रह जाएंगी आंखें! बिहार में बनाया है सपनों का आशियाना
Farah Khan with Dilip and Sonu Sood - YouTube
दिलीप की मैनेजर बनेंगी फराह
सोनू सूद ने फराह खान से कहा, "मैं अगली जो पिक्चर बना रहा हूं, उसमें दिलीप को रोल दूंगा तो चलेगा।" कोरियोग्राफर ने कहा, "हां दे दो। फिर आपको मजा आएगा, पता चलेगा।" दिलीप ने कहा कि मैम आएंगी तभी करूंगा। यह सुनकर वह हैरान रह जाती हैं और कहती हैं कि मैं क्यों आऊं भाई। तभी दिलीप ने कहा कि वह उनकी मैनेजर हैं। फराह ने कहा कि अब बस यही बचा था भाई। सारा काम छोड़कर इसका मैनेजर बन जाऊं।
फराह खान हैप्पी न्यू ईयर की असफलता के बाद से ही बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि, वह कोरियोग्राफी कर रही हैं। फराह ने लवयापा मूवी के लिए खुशी कपूर और जुनैद खान को कोरियोग्राफ किया था। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।