Farah Khan के कुक दिलीप का बंगला देख खुली रह जाएंगी आंखें! बिहार में बनाया है सपनों का आशियाना
फराह खान (Farah Khan) के कुक दिलीप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए हैं। डायरेक्टर के साथ किचन में खाना बनाकर उन्होंने लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब फराह के कुक ने अपना बिहार का घर दिखाया है जिसे देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं। इतना ही नहीं लोग उनकी सादगी की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर और राइटर फराह खान (Farah Khan) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर फराह अपने मजाकिया अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों यूट्यूब चैनल पर उनका कुकिंग व्लॉग भी काफी वायरल होता है। फराह के साथ नजर आने वाला उनका कुक दिलीप भी अप सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है।डायरेक्टर ने हाल ही में दिलीप के बारे में ऐसी जानकारी दी है कि कोई भी हैरान रह जाएगा।
फराह खान के साथ किचन में नजर आने वाला दिलीप अब किसी स्टार से कम नहीं हैं। हाल ही में फराह के यूट्यूब चैनल पर दिलीप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिहार स्थित अपने घर की झलक दिखाई है। उनके गांव के 6 बेडरूम के आलीशान घर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तो हैरान हो गए हैं।
दिलीप ने करवाई परिवार से मुलाकात
वायरल वीडियो में फराह खान के कुक दिलीप ने अपने परिवार के लोगों से मुलाकात करवाई। इसमें उनकी पत्नी सविता, तीन बेटे, माता-पिता नजर आए। इसके अलावा, उन्होंने खेतों और पालतू जानवरों को भी इसी वीडियो में दिखाया है। आम के पेड़ से लेकर गांव के खेत से लेकर झील तक सब कुछ वीडियो में देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef के इस फाइनलिस्ट को मिला Sanjeev Kapoor का पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर, क्या बनेगा शो का विनर?
फराह खान के फैंस उनके कुक के मजाकिया अंदाज को ही नहीं, उनकी सादगी को भी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि वीडियो में फराह और दिलीप के बीच मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जिसे देखकर लोगों के लिए हंसी कंट्रोल करना मुश्किल काम हो जाता है। देखते ही देखते उनकी इस वीडियो को 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
लग्जरी कार लेने पर क्या बोले दिलीप?
हाल ही में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ करण पटेल के घर पहुंची थीं। जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अभी वह BMW कार चलाते हैं और इसके बाद कोई महंगी कार खरीदना चाहते हैं। लेटेस्ट वीडियो में दिलीप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुे कहा, यह कार भी ले लेंगे, जब फराह मैम गिफ्ट करेंगी। इसके अलावा भी करण पटेल के साथ उनकी कई मजाकिया बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। खैर, अब एक बार फिर डायरेक्टर फराह के कुक चर्चा का हिस्सा बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।