Celebrity Masterchef के इस फाइनलिस्ट को मिला Sanjeev Kapoor का पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर, क्या बनेगा शो का विनर?
Celebrity Masterchef Winner सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। करीब ढाई महीने तक चलने वाला ये शो अब खत्म होने वाला है। आज इसका ग्रैंड फिनाले है जहां विनर को खिताब देने के लिए संजीव कपूर आ रहे हैं। वह एक कंटेस्टेंट से इतना खुश हुए कि उन्होंने अपना कॉन्टेक्ट नंबर ही दे दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Celebrity Masterchef Grand Finale: तेजस्वी प्रकाश टीवी की मशहूर अदाकारा हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। सालों से टीवी पर राज करने वालीं तेजस्वी अब अपने हाथों का जादू दिखा रही हैं। वह कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं।
27 जनवरी 2025 को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शुरू हुआ था। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया जिसमें से एक तेजस्वी प्रकाश भी रहीं जिन्होंने शुरू से ही अपनी कुकिंग स्टाइल से शेफ का दिल खुश किया है। आज ग्रैंड फिनाले है और एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी कुकिंग से एक दिग्गज मास्टरशेफ को इस कदर इंप्रेस कर दिया कि उन्हें उनका पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर ही मिल गया।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आए संजीव कपूर
दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में मेहमान बनकर दिग्गज सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) आ रहे हैं। फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें संजीव कपूर तेजस्वी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अपना पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर भी देते हुए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी जजेस संजीव कपूर का स्वागत करते हैं और उन्हें देख सभी कंटेस्टेंट्स शॉक रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: तारक मेहता की इस एक्ट्रेस को मिला था शो का हिस्सा बनने का ऑफर, लास्ट मिनट पर किया मना
संजीव कपूर ने तेजस्वी को दिया पर्सनल नंबर
संजीव कपूर तेजस्वी प्रकाश की तारीफ करते हैं और कहते हैं, "मिशेलिन स्टार आपका सपना है?" तेजस्वी हां में जवाब देती हैं। फिर वह एक्ट्रेस को कहते हैं, "कहीं से लगे कि इसे कैसे सॉल्व करें, ये कैसे होगा, वो कैसे होगा?" फिर वह उन्हें अपना कार्ड देते हैं। जिसे देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। संजीव कपूर ने मिस्टर फैजू और निक्की तंबोली समेत बाकी कंटेस्टेंट्स की भी तारीफ की। इस दौरान तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए शो में करण कुंद्रा भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram
कौन है सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। फिनाले की रेस में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता गौरव खन्ना बनेंगे। हालांकि, अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है। यह तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा कि कौन अपनी उम्दा डिश से शो का खिताब अपने नाम करेगा। इस बार फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने शो को जज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।