Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebrity MasterChef: तारक मेहता की इस एक्ट्रेस को मिला था शो का हिस्सा बनने का ऑफर, लास्ट मिनट पर किया मना

    लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ताजिन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर के रोल के लिए जाना जाता है एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने वाली थीं। फराह खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए उनसे कॉन्टेक्ट किया गया था। हालांकि अभिनेत्री ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। एक्ट्रेस को बेहतरीन फूड स्किल्स के लिए जाना जाता है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 01 Mar 2025 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    मुनमुन दत्त को ऑफर हुआ था शो (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शोज में से एक बना हुआ है। बिग बॉस 18 की बड़ी सफलता के बाद, दर्शकों को आखिरकार एक ऐसा शो मिल गया है जो उन्हें हाई-वोल्टेज ड्रामा,टफ कॉम्पटीशन और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की रेसिपी सभी का एक साथ मजा दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में कौन-कौन था कंटेस्टेंट

    शो में जज के तौर पर पैनल में फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार शामिल हैं। जिन मशहूर हस्तियों को शो में प्रतियोगी के रूप में शामिल किया गया है उनमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख, राजीव अदतिया और अन्य सहित टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर एक्टर्स हैं।

    यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी पर 'पुष्पा' का आतंक ! जेठालाल का बेटा 'टप्पू' बनेगा खूंखार विलेन

    किस एक्ट्रेस को शो से मिला था ऑफर?

    लेकिन आज जो जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं उसके अनुसार एक लोकप्रिय टीवी स्टार को भी ये शो ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। यह अभिनेत्री लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आती है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। लेकिन यहां हम बात दयाबेन की नहीं कर रहे। यहां बात बबीता अय्यर की हो रही है, जिसका किरदार अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन को सेलेब्रिटी मास्टरशेफ ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।

    अच्छा खाना पका लेती हैं मुनमुन दत्त

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने मुनमुन दत्ता से शो का हिस्सा बनने का ऑफर लेकर संपर्क किया था। मुनमुन को खाने के प्रति उनके जुनून और अद्भुत खाने के स्किल्स के लिए जाना जाता है। वह कुकिंग शो के लिए एक परफेक्ट कंटेस्टेंट थीं। हालांकि, अभिनेत्री को अन्य कमिटमेंट्स और शो के शेड्यूल के कारण इस प्रस्ताव को मना करना पड़ा। अभिनेत्री को एहसास हुआ कि कुकिंग शो और उनके अन्य प्रोजेक्ट्स के बीच तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण होगा।

    खाना पकाने के साथ-साथ शो पर कंटेस्टेंट के बीच की बहस देखना काफी मजेदार होता है। खासकर ग्रुप टास्क के दौरान। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो कौन जीतेगा! दो दशकों से अधिक के करियर में मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में हम सब बाराती से शुरुआत की थी। तब से वो द खतरा शो और बिग बॉस 15 जैसे कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: TMKOC की 'सोनू' 29 की उम्र में बनेंगी दुल्हनिया, मंगेतर संग बैचलर पार्टी करती हुईं स्पॉट