Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebrity Masterchef Winner: मिल गया विनर! इस कंटेस्टेंट ने जीती 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी?

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:55 PM (IST)

    फेमस रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef) को लेकर दर्शकों के बीच खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। शो में टीवी के चर्चित सितारे अपनी कुकिंग का हुनर दिखाने के लिए आए और जिसने बाजी मारी उसका नाम सामने आ गया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी आखिर स्टार ने अपने नाम की है चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    इस कंटेस्टेंट ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाने वाले सितारे खाना कितना अच्छा बनाते हैं, इसका सबूत सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef) में साफ दिख रहा है। भले ही इस कुकिंग शो को टीआरपी की टॉप लिस्ट में जगह न मिली हो, लेकन यह दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। टीवी सितारों से सजे इस शो को अब अपना विनर भी मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी। अब करीब डेढ़ महीने के बाद शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अभी तक फिनाले की डेट नहीं आई है, लेकिन टॉप 5 और विनर के नाम की चर्चा होने लगी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शो में आने वाले एक मजबूत कंटेस्टेंट ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता का खिताब भी जीत लिया है।

    ये कंटेस्टेंट बना विनर?

    मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा हो रही है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 (Celebrity Masterchef Top 5) में जो सितारे पहुंचने वाले हैं, वो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैजल शेख हैं। इंडिया फोरम के मुताबिक, इन पांच कंटेस्टेंट्स में से जो सितारा मास्टरशेफ की ट्रॉफी जीतेगा, वो कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना होने वाले हैं।

    Gaurav Khanna

    अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना शुरू से ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef Winner) के मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्होंने कई बार अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेस को इंप्रेस किया है। हालांकि, अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि गौरव ने शो जीता है या नहीं। यह फिनाले में ही पता चलेगा कि शो की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'वो भाड़ में जाएं...'Celebrity Master Chef पर रो-रोकर Archana Gautam का हुआ बुरा हाल, फराह खान ने संभाला

    ये कंटेस्टेंट होंगी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से बाहर

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुल 12 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिसमें से चार बाहर हो चुके हैं। अब बारी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की है। हालांकि, वह शो नहीं हारेंगी, बल्कि उन्होंने हाथ में दर्द की वजह से खुद ही शो से जाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि वह अगले हफ्ते इस शो से एलिमिनेट हो जाएंगी। लास्ट एलिमिनेशन में कबिता सिंह (Kabita Singh) को आउट किया गया जिस पर उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी और इसे अनफेयर बताया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट्स

    • दीपिका कक्कड़
    • गौरव खन्ना
    • निक्की तंबोली
    • राजीव अदातिया
    • अर्चना गौतम
    • उषा नदकर्नी
    • फैजल शेख

    यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: तारक मेहता की इस एक्ट्रेस को मिला था शो का हिस्सा बनने का ऑफर, लास्ट मिनट पर किया मना