'पकड़ी गई चोरी..' Dipika Kakar ने झूठ बोलकर छोड़ा Celebrity Master Chef, फैंस ने लगाया आरोप
दीपिका कक्कड़ जो बीते दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही थीं शो को अलविदा कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने ब्लॉग में कंफर्म किया था कि उन्होंने हेल्थ इशूज की वजह से शो छोड़ दिया है। हालांकि अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी ये चोरी पकड़ ली है। उनका मानना है कि दीपिका ने झूठ बोलकर शो छोड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कुकिंग रियलिटी शो, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस के फैंस इतने लंबे टाइम बाद उन्हें छोटे पर्दे पर देखकर काफी खुश थे। हालांकि, बीते दिनों एक्ट्रेस अचानक से शो छोड़कर चली गईं। इस वजह से उनके कई फैंस उनसे नाराज हैं।
दीपिका कक्कड़ ने क्यों छोड़ा शो?
दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ के पुराने दर्द की वजह से शो छोड़ा है। उनका कहना था कि डॉक्टर्स ने उन्हें अपने हाथ पर ज्यादा जोर देने और किसी चीज को उठाने से मना किया है। वहीं उन्हें समय-समय पर पट्टा भी बांधे रखना है। लास्ट एपिसोड शूट करने से पहले वो गंभीर दर्द से जूझ रही थीं। इस वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। लेकिन कुछ हफ्तों बाद जो तस्वीर आई वो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
यह भी पढ़ें: 'दर्द में तड़प रही थी,' दीपिका कक्कड़ ने बताई मास्टर शेफ छोड़ने की असली वजह; आगे क्या करेंगी एक्ट्रेस?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
अब, एक रेडिट यूजर ने इस पर एक डिस्कशन प्लेटफॉर्म ओपन किया और बताया कि कैसे दीपिका ने अपनी चोट के बारे में झूठ बोला है क्योंकि वह अगले दिन अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ छुट्टी पर गई थीं। पोस्ट में आगे बताया गया है कि दीपिका अपने बच्चे को भी गोद में लिए हुए है और घर के सभी काम भी कर रही हैं जबकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इतना तेज दर्द था कि उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
लोगों ने कमेंट्स में क्या कहा?
इसके बाद कमेंट्स सेक्शन में लोग अपनी-अपनी राय देने लगे। एक यूजर ने याद किया कि बिग बॉस में दीपिका कैसे कच्चा खाना बनाती थीं। उन्होंने लिखा, "बिग बॉस के दौरान एक प्रतियोगी ने कहा था कि दीपिका कच्चा खाना बनाती है, वह मगर किसी और को बनाना नहीं देती थी। प्रतियोग किसी अन्य कंटेस्टेंट की तारीफ कर रहा था कि वो अच्छा खाना बनाती थी, लेकिन दीपिका किसी को किचन में नहीं जाने देती थी।"
एक दूसरे यूजर ने लिखा,"मुझे लगता है कि उन्होंने अपने एक महीने के फेस्टिवल की वजह से शो छोड़ दिया है और अब घर बैठे व्लॉग से वह इतनी कमाई कर रही है कि क्या वह क्यों एक शो का तनाव लेगी। टीवी अब उसके लिए इतिहास है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।