Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दर्द में तड़प रही थी,' दीपिका कक्कड़ ने बताई मास्टर शेफ छोड़ने की असली वजह; आगे क्या करेंगी एक्ट्रेस?

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 09:39 AM (IST)

    दीपिका कक्कड़ ने कंफर्म कर दिया है कि उन्होंने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी उनका सेट पर आखिरी दिन था।दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया पर अपने सफर के बारे में एक व्लॉग में बताया। शूटिंग के दौरान अस्पताल ले जाए जाने से लेकर शो छोड़ने तक एक्ट्रेस ने अपने अनुभव के उतार-चढ़ाव को भी साझा किया।

    Hero Image
    दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा मास्टर शेफ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ टेलीविजन इंडस्ट्री का काफी जाना-माना चेहरा है। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, हाल रही में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ रियलिटी शो से अपना कमबैक किया था, जो कि उनके फैन्स के लिए काफी खास था। लेकिन फिर उन्होंने इसे छोड़ने का भी एलान कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने इसकी पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हॉस्पिटल से शो में जाने के अपने संघर्ष के बारे में लोगों को बताया है। दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया पर अपने सफर के बारे में एक व्लॉग में बताया। शूटिंग के दौरान अस्पताल ले जाए जाने से लेकर शो छोड़ने तक, एक्ट्रेस ने अपने अनुभव के उतार-चढ़ाव को भी साझा किया।

    पूरा दिन करनी होती थी शूटिंग, फिर...

    मैं दूसरे डॉक्टर के पास गई और सोनोग्राफी करवाने के बाद पता चला कि मेरे लिम्फ नोड्स में दर्द है। मैं दवाइयों का कोर्स कर रही थी। इसलिए मैंने शो में वॉल चैलेंज जारी रखा। कोर्स पूरा करने के 4-5 दिन बाद, दर्द शुरू हो गया। मुझे पूरे दिन शूटिंग करनी थी और टेस्टिंग तक मैंने खुद को स्ट्रेच किया।

    रात में जाना पड़ा अस्पताल

    मुझे रात में अस्पताल जाना पड़ा और एमआरआई करवाया गया। डॉक्टर को एक चोट मिली, इसका कोई इलाज या कोर्स नहीं है। यह एक धीमी प्रक्रिया है। मुझे उस हिस्से को स्थिर करना होगा। मुझे सचेत प्रयास करना होगा।

    'अब नहीं कर सकती थी काम'

    दीपिका ने आगे कहा, मैं इस बात को लेकर असमंजस में थी कि क्या करूं। मुझे 3-4 दिन आराम करना था। यह थोड़ा ठीक हो गया था। यह एक प्रतियोगिता है और आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। मैं अपना हाथ नहीं रोक सकती। मैं खुद को आगे बढ़ाती रही। हम शादी के विशेष एपिसोड में थे और यह मेरा आखिरी एपिसोड था। मैं इसके आगे जारी नहीं रख सकती थी।

    क्या करेंगी डेली सोप?

    यह एक रियलिटी शो है और एक प्रतियोगिता भी। डेली सोप को हैंडल किया जा सकता है क्योंकि हर समय आपकी ज़रूरत नहीं होती और इसे दूसरे किरदारों के इर्द-गिर्द खेला जा सकता है। इसलिए मुझे अपना पूरा समय यहां देना पड़ा। लेकिन मैं प्रोडक्शन टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया। 12 फरवरी मेरा आखिरी एपिसोड था जब हिना खान और रॉकी आए थे।