'वो भाड़ में जाएं...'Celebrity Master Chef पर रो-रोकर Archana Gautam का हुआ बुरा हाल, फराह खान ने संभाला
अर्चना गौतम (Archana Gautam) इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफमें नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बताती हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया और जोर-जोर से रोने लगती हैं। इस बीच फराह खान उन्हें समझाती हैं कि जो तुम्हें ना समझे ऐसे लड़कों को भाड़ में चले जाना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम हाल ही में पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही हैं। शो में अर्चना अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सबको हंसाती रहती हैं।
अर्चना गौतम का हो चुका है ब्रेकअप
हाल ही में एक्ट्रेस शो पर अपने निजी संघर्ष का खुलासा करते हुए रो पड़ीं। भावुक होकर अभिनेत्री ने बताया कि उनका अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो चुका है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्हें इस तरह देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef से खत्म हुआ आयशा जुल्का का सफर, टीवी की इस मशहूर बहू से हारी बाजी
फराह खान ने पूछा क्या हुआ?
यह पूरा तनावपूर्ण क्षण फैसल शेख और आयशा जुल्का के बीच खाना पकाने की प्रतियोगिता के दौरान सामने आया, जब फराह खान ने अर्चना की परेशानी को देखा।
View this post on Instagram
फराह खान ने अर्चना से पूछा कि वो क्यों रो रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका 'ब्रेकअप हो गया'। अर्चना ने कहा- मैम डिस्टेंस बहुत आ गया है। काम में बिजी होने की वजह से बात नहीं कर पाती हूं। रात को सो जाती हूं।
फराह के सामने रोने लगीं अर्चना
इस पर फराह कहती हैं, ''अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा कि आप काम कर रही हैं और दिन-रात थक रही हैं तो वो भाड़ में जाए। ये मैं सभी लड़कियों से कहना चाहती हूं। अर्चना फिर रोते हुए फराह से कहती हैं - मैम गलतफहमी हो गई है। मैं समझ नहीं पा रही हूं।''
View this post on Instagram
फैंस ने भी निकाला अपना गुस्सा
इस पर फराह खान बोलीं- ''ये जो आज तुम कर रही हो मैं बहुत पहले ही इन चीजों से गुजर चुकी हूं। अगर मैंने सोचा होता कि ब्वॉयफ्रेंड को अहमियत दो, करियर को नहीं तो आज मैं यहां खड़ी नहीं होती।'' इसके बाद कुछ यूजर्स ने अर्चना के लिए खड़े होने के लिए फराह खान की भी सराहना की। वहीं कुछ लोगों ने अर्चना के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर गुस्सा दिखाया और सवाल किया कि कोई इतने प्यारे इंसान का दिल कैसे तोड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।