Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebrity MasterChef: बेहतरीन कुकिंग के बाद भी क्यों बाहर हुईं Dipika Kakar? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में अपडेट सामने आया था कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) किसी वजह से शो को छोड़ चुकी हैं। शो में उनकी कुकिंग की खूब सराहना की गई। हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई बताते हुए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने की वजह से पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    दीपिका कक्कड़ ने मास्टरशेफ छोड़ने की वजह का किया खुलासा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को 'ससुराल सिमर का' सीरियल से लोगों के बीच पहचान मिली। वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर भी बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी पर वापसी की। हालांकि, फैंस लंबे समय तक शो में उन्हें कुकिंंग स्किल्स दिखाते हुए नहीं देख पाए। एपिसोड में उनके नजर न आने पर दर्शकों ने अंदाजा लगाया कि वह शो से बाहर हो चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने इस बारे में पूरी सच्चाई बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना बतौर जज नजर आ रहे हैं। वहीं, शो के लेटेस्ट सीजन में छोटे और बड़े पर्दे के सितारे किचन में अपना खाना बनाने का टैलेंट दिखाते पाए जा रहे हैं। यह कुकिंग शो दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। इस बीच दीपिका कक्कड़ के फैंस को थोड़ी हैरानी हुई, जब वह शो के एपिसोड में नजर नहीं आईं। इसके बाद अपडेट सामने आया कि दीपिका ने अपनी इच्छा से शो को छोड़ दिया है।

    दीपिका कक्कड़ ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी 

    टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शो से बाहर होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने मास्टरशेफ छोड़ने की वजह का खुलासा भी कर दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बीच में शो छोड़ना पड़ा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अचानक बाएं कंधे में तेज दर्द महसूस हुआ और इसके बाद परेशानी लगातार बढ़ती गई।

    ये भी पढ़ें- Celebrity MasterChef से खत्म हुआ आयशा जुल्का का सफर, टीवी की इस मशहूर बहू से हारी बाजी

    Photo Credit- Instagram

    दीपिका ने इस बात का भी खुलासा अपने वीडियो में किया कि उन्होंने दवाइयों की मदद से शो की शूटिंग को पूरा किया था, जिससे उनका दर्द कुछ समय के लिए कम जरूर हुआ था, लेकिन दवाओं का कोर्स खत्म होने के बाद फिर से उनका दर्द बढ़ गया।

    दीपिका ने मेकर्स के लिए क्या कहा?

    दीपिका ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'पिछले हफ्ते जब कंटेस्टेंट्स शो पर त्योहार मना रहे थे, तभी मेरे कंधे में तेज दर्द शुरू हो गया था। सेट पर पहुंचने के बाद भी दर्द कंट्रोल नहींं हुआ, जिसके बाद प्रोडक्शन की टीम ने मुझे अस्पताल पहुंचाया।'

    दीपिका ने वीडियो में शो के मेकर्स और जजों का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि अब वह पूरी तरह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया कि क्या उनकी शो में फिर से एंट्री की कोई संभावना है या नहीं। 

    ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef को बीच में ही छोड़कर चली गईं Dipika Kakkar? यूजर्स ने Tejasswi Prakash पर लगाए इल्जाम