हो गया कन्फर्म! पंजाबी बहू बनने के लिए तैयार हैं Tejasswi Prakash, बता दिया कब बनेंगी Karan Kundrra की दुल्हन
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। रिएलिटी शो से शुरू हुई लव स्टोरी कब शादी के मंडप तक पहुंचेगी ये जानने के लिए न जाने उनके फैंस कब से बेकरार थे। अब उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है क्योंकि फाइनली करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर उनकी मम्मी ने मुहर लगा दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में शुरू हुई प्यार की कहानी शादी के मंडप तक पहुंच जाए, ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। हालांकि, इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बाद अब एक और कपल के प्यार को उनकी मंजिल मिलने जा रही है। वह कपल है फैंस के फेवरेट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश।
करण और तेजस्वी ने बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट किया था। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। कई लोगों को ये लगा था कि शो खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उनका ये रिश्ता फाइनली शादी के मंडप तक पहुंचने वाला है। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां ने एक शो में करण कुंद्रा संग उनकी शादी की बात को खुद कन्फर्म किया।
कब सात-फेरे लेंगे करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश?
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। मराठी मुल्गी अपनी कुकिंग स्किल्स से शो के जजेज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इम्प्रेस करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। हालांकि, इस बार नागिन एक्ट्रेस नहीं, बल्कि उनकी मां ने बेटी की शादी पर जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef Winner: मिल गया विनर! इस कंटेस्टेंट ने जीती 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी?
दरअसल, हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश की मम्मी से ये सवाल किया कि "शादी कब होगी"?। जिसके जवाब में तपाक से एक्ट्रेस की मां ने कहा, "इस साल ही दोनों की शादी हो जाएगी"। यानी कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश साल 2025 के अंत तक हमेशा के लिए एक-दूसरे के हमसफर बन जाएंगे।
Photo Credit- Instagram
करण कुंद्रा के साथ शादी के सवाल पर तेजस्वी प्रकाश का जवाब
तेजस्वी की मां के कन्फर्म करने के बाद जैसे ही फराह खान ने उन्हें बधाई दी, तो एक्ट्रेस ने शर्माते हुए कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं हुई है। हालांकि, इससे पहले खुद नागिन एक्ट्रेस ने इस बात का हिंट दिया था कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करेंगी। उन्होंने कहा था, "मैं बहुत ज्यादा ग्रैंड करने के बारे में नहीं सोचती। मैं नॉर्मल कोर्ट मैरिज से भी ओके हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे और एश करेंगे टाइप.."।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि बीते साल बीच में दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थी, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने फोटो शेयर करके फैंस को बताया कि उनके बीच में सबकुछ ऑल इज वेल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।