Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan से भी ज्यादा फेमस हुआ उनका कुक दिलीप, छीना रोल; Shah rukh Khan संग किया काम

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:14 PM (IST)

    कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के जरिए घर-घर में पॉपुलर हो गईं। लेकिन उनका कुक दिलीप उनसे भी ज्यादा फेमस है। फराह और दिलीप को यूट्यूब पर साथ खाना बनाने के साथ-साथ सितारों संग मस्ती करते हुए भी देखा जाता है। हाल ही में उनके शो पर गौरव खन्ना आए जिनके सामने उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया।

    Hero Image
    फराह खान और उनका कुक दिलीप (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इसमें फुल ऑन मस्ती के साथ थोड़ा हंसी मजाक, सेलिब्रिटी गेस्ट और स्वादिष्ट खाना मिलता है। वहीं उनके कुक दिलीप अपने भोलेपन और साधारण व्यवहार के कारण वैसे ही फैंस के फेवरेट बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने शेयर किया खास अपडेट

    उनके चैनल के एक लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विजेता गौरव खन्ना नजर आए जिनके साथ मिलकर एक्ट्रेस ने पनीर बिरयानी बनाई। इस दौरान फराह ने एक अपडेट भी दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लंबे समय से कुक रहे दिलीप ने हाल ही में शाह रुख खान के साथ एक ऐड शूट किया है।

    यह भी पढ़ें: Farah Khan से सास सिलबट्टे पर पिसवाती थीं मसाला, शादी के बाद ससुराल में ऐसा था डायरेक्टर का हाल

    फराह के साथ नजर आए गौरव कपूर

    इस मामले पर बोलते हुए फराह ने कहा,"दोस्तों, मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि दिलीप ने हाल ही में एक ऐड शूट किया है। इस ऐड में मुझे होना था, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे दिलीप को लाना होगा। अनुमान लगाइए कि उन्होंने किसके साथ ऐड शूट किया होगा?" इस पर गौरव खन्ना उत्सुकता से पूछते हैं, "कौन?" जिस पर उत्साहित दिलीप गर्व से कहते हैं,"शाहरुख खान।"

    दिलीप ने जाहिर की खुशी

    दिलीप ने सुपरस्टार के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा,"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे शाह रुख खान के साथ शूटिंग करने का मौका मिलेगा। मेरे फोन में मेरी एक भी तस्वीर नहीं थी और फराह मैम मुझे सीधे वीडियो शूट के लिए ले गईं!"

    तीन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    गौरव ये बात सुनकर हैरान रह जाते हैं और इसकी प्रशंसा करते हैं जबकि फराह-जो शाहरुख की सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रही हैं दिलीप के इस खास पल पर मुस्कुराती हैं। फराह ने शाह रुख के साथ मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर में काम किया है। ये तीनों फिल्में फराह ने डायरेक्ट की हैं।

    फराह खान और दिलीप की जोड़ी सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकी है। दिलीप का मुस्कुराता चेहरा और फराह का उन्हें डांटना यूजर्स को काफी मजेदार लगता है।

    यह भी पढ़ें: Farah Khan के कुक दिलीप का बंगला देख खुली रह जाएंगी आंखें! बिहार में बनाया है सपनों का आशियाना