Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farah Khan से सास सिलबट्टे पर पिसवाती थीं मसाला, शादी के बाद ससुराल में ऐसा था डायरेक्टर का हाल

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:43 AM (IST)

    फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) आजकल अपनी फिल्मों या डांस के लिए सुर्खियां में नहीं रहती हैं बल्कि अपने यूट्यूब वीडियोज और कुकिंग शो के लिए लाइमलाइट बटोरती हैं। वह कई बार मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा बोल जाती हैं जो हेडलाइंस में छा जाता है। हाल ही में फराह खान ने अपनी सास के बारे में बात की है।

    Hero Image
    फराह खान से सिलबट्टे पर मसाला पिसवाती थीं सास। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह खान पिछले कुछ सालों से बतौर निर्देशक दूर हैं। वह गिनी-चुनी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर रही हैं, लेकिन वैसा नहीं है जैसा वह पहले करती थीं। खैर, बड़े पर्दे पर भले ही उनका निर्देशन और कोरियोग्राफी न दिखती हो, लेकिन मनोरंजन की दुनिया में वह तड़का लगाना नहीं भूल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से फराह खान ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, तब से वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं या फिर उन्हें अपने घर बुलाती हैं और उनके साथ खाना बनाकर कई राज खोलती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने ससुराल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास उनसे उम्मीद करती थीं कि वह मिक्सी की बजाय सिलबट्टे से मसाला पीसें।

    सिलबट्टे पर मसाला पिसती थीं फराह खान

    हाल ही में, फराह खान एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के ससुराल गईं। वहां डायरेक्टर ने बताया कि जब उन्होंने साउथ इंडियन फैमिली में शादी की तो कल्चरल डिफ्रेंस के चैलेंजेस को फेस किया। मिक्सर इस्तेमाल करने से उनकी सास खफा हो जाया करती थीं। फराह ने शादी के बाद का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, "एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा, इन मसालों को सिलबट्टे से पीसना। इन्हें मिक्सर में मत पीसना। मैंने सोचा, 'किसके पास इतना टाइम है भाई?'"

    Farah Khan Show

    Photo Credit - Instagram

    चूंकि करिश्मा तन्ना की सास भी साउथ इंडियन हैं तो उन्होंने फराह खान से कहा कि सिलबट्टे पर मसाला पिसने से टेस्ट अच्छा होता है। तब फराह ने कहा कि मसाले दोनों तरह से अच्छे लगते हैं।

    यह भी पढ़ें- पति को Gay समझती थी ये डायरेक्टर, करने लगी थी बेइंतहा नफरत, शादी के बाद ऐसे हुईं टॉर्चर!

    बहू के लिए नहीं लाती हैं खाना

    कुछ दिन पहले फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के मंच पर खुलासा किया था कि उनकी सास कभी उनके लिए खाना नहीं बनाती हैं। उन्होंने शो में हिना खान और रॉकी जायसवाल के साथ बातचीत में कहा था, "मेरी सास ने कभी मेरे लिए खाना नहीं बनाया। वह सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं। वह इडियप्पम, नारियल से बना चिकन, इडली की चटनी और ऐसी ही दूसरी चीजें लाती हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं।"

    Photo Credit - Instagram

    फराह खान ने साल 2004 में 9 साल छोटे फिल्ममेकर और एडिटर शिरीश कुंदर से शादी की थी। शिरीश और फराह तीन बच्चों के माता-पिता हैं।

    यह भी पढ़ें- Farah Khan को 8 साल छोटे शिरीष कुंदर संग शादी करने पर दोस्त ने कही थी इतनी घटिया बात, निकाह के दिन तलाक...