'मैं नफरत करती थी...' क्यों अपने पति को 6 महीने तक Gay समझती रहीं Farah Khan, अब किया खुलासा
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं। कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं - डीवा आन्या और जार। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह खान ने अपनी शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फराह ने बताया कि उन्हें शादी के छह महीने तक यही लगता रहा कि उनका पति गे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब ब्लॉग्स को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। फराह अपनी ऑडियंस को मजेदार कंटेंट परोसती हैं और लोग उनके ब्लॉग्स को काफी एंजॉय भी करते हैं। फराह ने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात मैं हूं ना के सेट पर हुई थी जिसमें शिरीष एडिटर का काम कर रहे थे।
पहले शिरीष से नफरत करती थीं फराह
फराह ने बताया था कि उनका रिलेशन पॉजिटिव नोट पर शुरू नहीं हुआ था। फराह पहले शिरीष से नफरत करती थीं। अब अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने पति के बारे में एक बड़ा ही अजीब खुलासा किया है। फराह ने बताया कि उन्हें लगता था उनका पति गे है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: न विवियन, ना रजत, फराह खान ने इशारे में बता दिया इस कंटेस्टेंट को विनर, नाम जानकर हो जाएंगे दंग
फील होता था टार्चर - फराह
फराह ने कहा, 'मुझे पहले 6 महीने तक लगता रहा कि मेरा पति गे है।'फिर उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता था और ये सोच कैसे बदली? फराह ने कहा- पहले वो गुस्सा हो जाया करता था। जब वो गुस्सा होता था तो मुझे चिढ़ होती थी क्योंकि वो आदमी सिर्फ चुप रहता था। चुप रहना और कोई बात ना करना। उसके इस बर्ताव से मुझे टार्चर फील होता था। कभी सॉरी नहीं बोला। शिरीष ने 20 सालों में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी।
View this post on Instagram
फराह ने आगे कहा कि उनके पति को लगता है कि वो कभी गलत होते ही नहीं हैं। अगर वो बात कर रहा है और मैं फोन में एक नजर देख लूं तो वो वहां से चला जाता है।
दोस्त ने किया अजीब कमेंट
फराह खान की शादी के बारे में उनके एक दोस्त ने बड़ा ही अजीब कमेंट किया था। उन्होंने मलाइका के शो में इस बारे में बात की थी। फराह ने कहा, "जब मेरी शादी हो रही थी, तो किसी ने मेरे एक दोस्त से पूछा,'क्या आप फराह की शादी में शामिल हो रहे हैं?'उसने जवाब दिया, 'नहीं, लेकिन मैं दूसरी शादी में जाऊंगा।'
फराह और शिरीष की शादी को 20 साल हो गए हैं। दोनों के तीन बच्चे है और ये ट्रिप्लेट्स हैं। फराह और शिरीष दो बेटियों और एक बेटे के माता-पिता हैं। कपल ने साल 2008 में आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों का स्वागत किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।