Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को Gay समझती थी ये डायरेक्टर, करने लगी थी बेइंतहा नफरत, शादी के बाद ऐसे हुईं टॉर्चर!

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:24 PM (IST)

    जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे जानकर शायद आप भी दंग रह जाएंगी। उन्होंने बताया कि वह अपने पति गे समझती थीं। फराह ने 2004 में शिरीश कुंदर से शादी की थी। शिरीश पेशे से फिल्ममेकर और फिल्म एडिटर हैं। जानिए फराह ने अपने पति के बारे में और क्या कहा है।

    Hero Image
    पति को गे समझती थीं डायरेक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में फराह खान अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। वह बिना झिझक अपनी बात लोगों के सामने रखती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने पति शिरीश कुंदर (Shirish Kunder) को गे समझती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान हाल ही में कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुईं। इस पॉडकास्ट में अर्चना से फराह और उनके पति शिरीश की इक्वेशन के बारे में सवाल किया। इस पर डायरेक्टर ने ऐसा जवाब दिया जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

    पति से नफरत करने लगी थीं फराह खान

    फराह खान ने बताया कि पहले वह अपने पति को गे (Gay) समझती थीं और उनसे नफरत भी करने लगी थीं। फराह ने कहा, "मैं उनसे नफरत करती थी। 6 महीनों तक मैं उन्हें गे समझती रही।" अभी भी नफरत करने के सवाल पर फराह ने कहा, "नहीं। अब मुझे उसकी आदत हो गई है। अब 20 साल हो गए हैं। पहले वह बहुत गुस्सा होता था और जब उसे गुस्सा आता तो बहुत चिढ़ होती थी क्योंकि वह चुप होता था और बात न करके टॉर्चर करता था।"

    यह भी पढ़ें- 'ये चढ़ेगी तो शाह रुख कहां...' फराह ने बताया- क्यों Shilpa Shirodkar को इस सुपरहिट गाने में नहीं किया था कास्ट

    Farah Khan with husband Shirish Kunder - Instagram

    फराह-शिरीश में 9 साल का एज गैप

    उम्र और धर्म की सीमाओं को प्यार के लिए तोड़ने वाली फिल्मों का निर्देशन करने वालीं फराह खान की असली प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्हें अपने से 9 साल छोटे शिरीश कुंदर से प्यार हुआ। दोनों 2000 के शुरुआती दौर में मिले थे। शिरीश ने फराह की कई फिल्मों को एडिट किया है। 2004 में दोनों ने सालों तक डेटिंग करने के बाद शादी की और अब वह तीन बच्चों के माता-पिता हैं।

    Farah husband

    Farah Khan with husband Shirish Kunder - Instagram

    फराह खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को होस्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म लवयापा (Loveyapa) का एक गाना भी कोरियोग्राफ किया है। वह यूट्यूब पर अपना एक फूड व्लॉग चलाती हैं। वह सेलिब्रिटीज के घर पर जाकर या उन्हें अपने घर पर बुलाकर खाना बनवाती या बनाती हैं। उनके व्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'रिक्शे की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर...' जब Boney Kapoor की अमीरी देख चौंक गई थी फराह खान, शेयर किया किस्सा