Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Main Hoon Na के लक्ष्मण के लिए Hrithik Roshan थे पहली पसंद, फराह खान ने बताया Zayed Khan को कैसे मिला रोल?

    फराह खान (Farah Khan) ने निर्देशक के तौर पर साल 2004 में आई मैं हूं ना (Main Hoo Na) से डेब्यू किया था। इसमें शाह रुख खान ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के जरिए ही फराह और शाह रुख ने पहली बार साथ काम किया था। मूवी में शाह रुख के भाई लक्ष्मण के रोल के लिए ऋतिक रोशन पहली पसंद थे।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:08 AM (IST)
    Hero Image
    फराह खान इस फिल्म में ऋतिक रोशन को करना चाहती थी कास्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक 'मैं हूं ना' फिल्म से शुरुआत की। इसमें पहली बार उन्होंने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम किया था। साल 2004 में आई इस मूवी को शायद ही कोई भूला सकता है। सिनेमा लवर्स के बीच इस फिल्म का जिक्र जरूर चलता है, लेकिन इस फिल्म में शाह रुख के भाई का रोल ऋतिक रोशन करने वाले थे। अब कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनीं फराह खान (Farah Khan) ने इस बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों मैं हूं ना सिक्वल बनाने की चर्चा चल रही है। पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि फराह खान ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए आइडिया तैयार कर लिया है। फराह और शाह रुख की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है। अगर अब एक बार फिर दोनों साथ आते हैं, तो यह फिल्म फैंस के लिए थोड़ी स्पेशल साबित हो सकती है। 

    फराह ने शेयर किया मैं हूं ना की कास्टिंग का किस्सा

    फराह खान ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में 'मैं हूं ना' फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और सोहेल खान जैसे कई स्टार्स को जायद खान की भूमिका वाला किरदार ऑफर किया गया था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Main Hoon Na के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू, फराह खान की फिल्म में 'मेजर राम' बन नजर आएंगे Shah Rukh Khan?

    कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए फराह ने इस बात का खुलासा किया कि शाह रुख खान हमेशा उनकी फिल्मों के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन दूसरे स्टार्स को कास्ट करना उनके लिए आसान काम नहीं होता है। उनका कहना है कि मैं हूं ना के दौरान शुरुआत में केवल शाह रुख और सुष्मिता सेन ने ही तैयार थे।

    जायद खान को कैसे मिला फिल्म में रोल?

    साल 2004 की हिट फिल्म के लिए जायद खान पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने फिल्म में शाह रुख के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इसके लिए फराह ने ऋतिक रोशन को चुना था, लेकिन कहो ना प्यार की सफलता के बाद ऋतिक रोशन इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए। फराह के पास एक महीने तक लक्ष्मण प्रसाद के किरदार के लिए कोई एक्टर नहीं था। इस रोल के लिए उन्होंने अभिषेक बच्चन से लेकर सोहेल खान से बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई।

    Photo Credit- IMDB

    फराह खान ने उस समय मैंने चुरा लिया है तुमने फिल्म देखी, जिसमें उन्हें जायद खान का काम पसंद आया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग से महज 1-2 महीने पहले फराह ने लक्ष्मण के रोल के लिए उन्हें फाइनल किया था। इसमें उनके अभिनय को पसंद भी किया गया। फिल्म में शाह रुख के अलावा, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव, जायद खान और किरण खेर समेत कई कलाकारों ने काम किया था।

    ये भी पढ़ें- 'ये चढ़ेगी तो शाह रुख कहां...' फराह ने बताया- क्यों Shilpa Shirodkar को इस सुपरहिट गाने में नहीं किया था कास्ट