सेट पर Kajol की चली गई थी याददाश्त, 3 घंटे तक नहीं आया था होश, बोलीं- 'शाह रुख मुझे गोली...'
Kajol 90 दशक से सिनेमा पर राज कर रही हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म के सेट पर काजोल की सचमुच याददाश्त चली गई थी। हाल ही में मां (Maa) एक्ट्रेस ने वो किस्सा याद किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहुत कम ऐसे स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने स्टार पैरेंट्स के इतर अपनी एक अलग पहचान बनाई। काजोल (Kajol) उनमें से एक हैं। काजोल को उनकी मां-अभिनेत्री तनुजा या उनके डायरेक्टर पिता शोमू मुखर्जी की बेटी होने के रूप में नहीं जाना जाता है, बल्कि आज उन्हें अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए पहचान मिली है।
काजोल ने फना, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। मगर क्या आपको पता है कि एक बार फिल्म के सेट पर काजोल की याददाश्त चली गई थीं और वह भूल गई थीं कि आखिर वह कहां हैं? नहीं, तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
काजोल के गिरने से हिट हुईं फिल्में
दरअसल, फराह खान ने अपने लेटेस्ट फूड व्लॉग के लिए काजोल को अपने घर में इनवाइट किया। उन्होंने एक्ट्रेस से बातचीत में रिवील किया कि जिस पिक्चर में काजोल गिरी हैं, वो फिल्म सुपरहिट हुई हैं। उन्होंने पूछा कि क्या वह मां (Maa) में गिरी हैं। तब काजोल ने बताया कि उनके पति अजय देवगन ने प्रोड्यूसर का टैग लगवाकर उनसे बहुत एक्शन करवाया है और केबल लेकर उन्हें पटका है।
Photo Credit - Instagram
काजोल की चली गई थी याददाश्त
इसके बाद फराह खान ने याद किया कि कैसे सुपरहिट मूवी कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में काजोल साइकिल से गिर गई थीं और उनकी याददाश्त चली गई थी। उन्होंने आगे बताया, "जब वह उठी तो मेमोरी लॉस्ट हो गई थी। उसे याद नहीं था कि वह कहां है।" फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद वह भूलने की कोशिश कर रही थीं कि करण जौहर वहां हैं।
यह भी पढ़ें- Kajol ने अपनी सास को 'मां' बुलाने से कर दिया था इनकार, कहा- ''मेरी तो पहले से एक मां है''
शाह रुख खान ने की थी मदद
फिर काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि करण उस वक्त चाहता था कि मेरी याददाश्त चली जाए ताकि वो मुझे बता सके कि तुम असल में एक बैकग्राउंड डांसर हो और मुझे याद है कि शाह रुख मुझे दवाई देने की कोशिश कर रहा था। वह मुझसे कह रहा था कि एक गोली ले लो और मेरे सिर में बहुत दर्द था लेकिन मैं कह रही थी कि मैं दवाईयां नहीं लेती हूं।"
Photo Credit - Instagram
शाह रुख ने काजोल को बोला इडियट
काजोल ने आगे कहा, "फिर तीन घंटे में क्या हुआ, मुझे याद नहीं। फिर तीन घंटे के बाद जब मैं उठी तो मुझे लगा कि सही है, मेरे सिर में दर्द नहीं हो रहा है। मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मुझे सब याद है और शाह रुख कह रहा था कि इडियट तूने गोली ले ली।" यह किस्सा मॉरिशस का है जब काजोल 'ये लड़का है दीवाना' गाने की शूटिंग कर रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।