कोई एक फैन थिएटर फ्री में देख सकता है Kajol की सुपरनैचुरल हॉरर MAA, अजय देवगन ने दिया धांसू ऑफर
काजोल एक के बाद एक ऐसे सब्जेक्ट्स पर फिल्म और सीरीज लेकर आ रही हैं, जो उनके फैंस को खुश के साथ-साथ हैरान भी कर रही हैं। इस शुक्रवार उनकी फिल्म 'मां' थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के थिएटर में आने से पहले अजय देवगन ने पत्नी की फिल्म के लिए फैंस को ऐसा ऑफर दिया है, जिससे वह तुरंत ही टिकट बुक करने पर मजबूर हो जाएंगे।
काजोल की आगामी फिल्म MAA पर बड़ा ऑफर/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की सितारे जमीन पर के बाद जून के महीने की आखिरी फिल्म 'मां' थिएटर में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। कई वेब सीरीज और मूवीज में चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुकी 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस काजोल मूवी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर 4 हफ्ते पहले Youtube पर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की छोटी सी झलक देखने और काजोल का पावरफुल अवतार देखने के बाद ही फैंस मूवी की टिकट बुक करने के लिए काफी उत्सुक हो गए थे। अब 'मां' की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फैंस के सामने एक शानदार ऑफर रखा है।
अजय देवगन ने 'मां' की टिकट पर दिया बेहतरीन ऑफर?
अजय देवगन ने किसी भी एक फैन को ये मौका दिया है कि वह काजोल की इस हॉरर फिल्म को फ्री में देख सके। सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक काजोल की फिल्म 'मां' का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है 'यहां डर भी मिलेगा और डिस्काउंट भी'।
यह भी पढ़ें: काजोल की 'Maa' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कितने घंटों तक थिएटर्स में चलेगी रक्षक और भक्षक की भिड़ंत?
उन्होंने बताया कि अगर कोई इस फिल्म की शुक्रवार को 2 टिकट खरीदता है, तो उसे एक फ्री मिलेगी। ये ऑफर सबसे बेहतरीन दोस्तों के लिए है, क्योंकि अगर आपके पास सिर्फ दो के पैसे हैं और तीसरे को आप नाराज नहीं करना चाहते, तो उसे फ्री में साथ ले जाकर ये फिल्म दिखा सकते हैं। उन्होंने पोस्ट के नीचे ऑफर कोड भी शेयर किया है।
ऑफर सुनकर सोशल मीडिया पर एक्साइटेड हुए फैंस
इस ऑफर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैंने तो बुक कर दी है"। दूसरे ने लिखा, "काजोल हमारी सुपर भाभी हैं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अजय भैया ये कैसा ऑफर हुआ, बाय 2 गेट 1"।
खास बात ये है कि मूवी 27 जून को सिर्फ हिंदी में नहीं, बल्कि तमिल-तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी। काजोल वैसे तो पर्दे पर पहले भी मां का किरदार बहुत बार निभा चुकी हैं, लेकिन इस मूवी में वह एक ऐसी मां बनी हैं, जो अपनी बेटी को शैतानी शक्तियों से बचाने के लिए चंडी का रूप धारण करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।