Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaya Bachchan से तुलना होने पर Kajol का रिएक्शन, 'मां' एक्ट्रेस ने कहा- 'नेगेटिव टैगलाइन जोड़...'

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) से तुलना किए जाने पर काजोल (Kajol) ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। वह अक्सर जया की तरह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आती हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने जया से तुलना किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा। 

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी के लिए जानी-जाने वाली काजोल को ऑफ-स्क्रीन गुस्सैल और डरावने का टैग दिया गया है। इसकी वजह पैपराजी के साथ उनका रूड बिहेवियर है। यही नहीं, काजोल की तुलना जया बच्चन (Jaya Bachchan) से भी की गई। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन कई बार पैपराजी पर भड़क चुकी हैं। जया की तरह काजोल भी पैप्स पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं। अब उन्होंने खुद को डरावनी बताने और जया से तुलना किए जाने पर क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।

    जया बच्चन से तुलना पर बोलीं काजोल

    काजोल का कहना है कि पैपराजी जान-बूझकर उन्हें कुछ कहने के लिए उकसाते हैं और दबाव डालते हैं। जूम के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "ठीक है अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं। प्लीज जाकर मां मूवी देखिए। मुझे लगाता है कि अभी सबकुछ वीडियोज और पैपराजी पर निर्भर करता है। वे इंतजार करते हैं कि आप कुछ कहें। वे आपको उकसाते हैं, वे आप पर दबाव डालते हैं जब तक आप कुछ कहे ना।"

    यह भी पढ़ें- हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में, Kajol और Preity Zinta से जुड़ा अंधविश्वास जानते हैं!

    Jaya Bachcan Kajol

    Kajol with Jaya Bachchan - Instagram

    नेगेटिव टैगलाइन देने के लिए उकसाते हैं पैप्स

    काजोल ने आगे कहा, "उन पर चिल्लाएं नहीं, लेकिन कम से कम इतना कहें कि 'सुनो दोस्तों, शांत हो जाओ।' आप जानते हैं, अच्छी तस्वीर लेने के लिए आपको चीखने-चिल्लाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ फोटो क्लिक करना या वीडियो शूट करना नहीं रह गया है। अब वे रिएक्शन चाहते हैं ताकि वह इसे एक टैगलाइन दे सके या फिर वे नेगेटिव टैगलाइन जोड़ सके।"

    काजोल की अपकमिंग फिल्म

    90 दशक की ब्यूटी क्वीन काजोल पहली बार बड़े पर्दे पर भूतिया फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग हॉरर मूवी मां (Maa) है जो 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण उनके पति अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Maa Trailer Out: बेटी के लिए रक्षक बनीं काजोल, ‘मां’ का खौफनाक ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह