काजोल की 'Maa' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कितने घंटों तक थिएटर्स में चलेगी रक्षक और भक्षक की भिड़ंत?
Maa Movie: 90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री काजोल (Kajol) आने वाले समय में फिल्म मां में नजर आएंगी। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ हुई है और वे इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मां को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

काजोल की आने वाली फिल्म मां (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेत्री के तौर पर काजोल (Kajol) को जाना जाता है। मौजूदा समय में उनका नाम आने वाली फिल्म मां (Maa) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर के तौर पर हर कोई काजोल की इस अपकमिंग मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहा है।
इस बीच मां के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। काजोल की मां को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी ने हरी झंडी दे दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मां को मिला कौन सा सर्टिफिकेट
किसी भी फिल्म को रिलीज से सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए भेजा जाता है। काजोल की मां की रिलीज में भी चंद दिनों का समय बाकी रह गया है और इसी आधार पर ये फिल्म इसी प्रक्रिया से गुजरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मां को कुछ बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Maa Trailer Out: बेटी के लिए रक्षक बनीं काजोल, ‘मां’ का खौफनाक ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह
फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है। मां की टाइमलाइन पर गौर किया जाए तो ये 135 मिनट 35 सेकेंड की फिल्म है, यानी करीब 2 घंटे 15 मिनट सिनेमाघरों में रक्षक और भक्षक की जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। दरअसल काजोल की मां एक हॉरर मूवी है और इसमें एक पेड़ एक अंदर शैतान को दिखाया गया है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है।
दस्तक शैतान ने दी और अब जवाब माँ देगी |
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 10, 2025
Hell is here… so is the Goddess!
Battle begins on 27th June 2025, in cinemas near you. #Maa #Maa27June@itsKajolD @RonitBoseRoy #IndraneilSengupta #KherinSharma @jiostudios @ADFFilms #JyotiDeshpande @KumarMangat @FuriaVishal @danishdevgn pic.twitter.com/aXLrRSuamR
फिल्म में दिखाया जाएगा कि काजोल की बेटी के साथ भी ऐसा होता है और वह भी उस शैतान के चंगुल में फंस जाती है। उसे बचाने के लिए काजोल किस तरह से उसका सामना करेंगी, तो आपको मां की रिलीज के बाद फिल्म में देखने को मिलेगा।
कब रिलीज होगी मां
गौर किया काजोल की मां की रिलीज डेट की तरफ तो इस मूवी को 27 जून को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्शन की कमान विशाल फूरिया ने संभाली है, जो इससे पहले एक्ट्रेस नुसरत भरूचा स्टारर हॉरर थ्रिलर छोरी और छोरी 2 को बना चुके हैं। अब उन्होंने मां के साथ दांव खेला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।