Maa Trailer Out: बेटी के लिए रक्षक बनीं काजोल, ‘मां’ का खौफनाक ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह
काजोल फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग थ्रिलर-हॉरर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी कहानी को लेकर लोगों के बीच खूब चर्चा चल रही है। मेकर्स ने फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Kajol Maa trailer) कर दिया है। आइए जानते हैं कि मूवी कब रिलीज होगी और इसका ट्रेलर कैसा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर किरदार की भूमिका बेहतरी ढंग से निभाती हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। रोमांटिक से लेकर हर जॉनर की फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्में से दर्शकों को इंप्रेस किया है। बॉलीवुड के ज्यादातर दिग्गज एक्टर्स के साथ भी काजोल स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मूवी को लेकर काफी बज बना हुआ है।
शैतान की दुनिया में मां का मजबूत किरदार निभाने का काम बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल ने किया है। एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड हॉरर-थ्रिलर फिल्म मां का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बीते साल उनके पति और एक्टर अजय देवगन की शैतान फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस तरह की हॉरर फिल्म लेकर काजोल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। हालांकि, उनकी फिल्म पिछले साल रिलीज हुई शैतान से बिल्कुल अलग होगी।
मां का ट्रेलर कैसा है?
काजोल की फिल्म का ट्रेलर देखकर कहानी का भी काफी हद तक अंदाजा लग गया है। एक शैतान है, जो कई बेटियों की बली ले चुका है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है, जब काजोल अपनी बेटी के लिए रक्षक बनती हैं और इफाजत में खड़ी हो जाती हैं। कमजोर दिल वाले ट्रेलर के कुछ सीन्स देखकर हैरान भी हो सकते हैं। खौफनाक दृश्य दिखाने वाला मां फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
ये भी पढ़ें- 4 साल की उम्र में साउथ सुपरस्टार के साथ किया डेब्यू, आज बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की फिल्म से करती हैं राज
View this post on Instagram
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया। इस दौरान काजोल ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं। पत्नी की अपकमिंग फिल्म के इवेंट में अजय देवगन भी पहुंचे। फिल्म में आर माधवन का किरदरा भी दमदार होगा।
कब रिलीज होगी मां फिल्म?
काजोल की अपकमिंग फिल्म मां की रिलीज डेट का एलान भी ट्रेलर के साथ कर दिया गया है। मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम फिल्म के ट्रेलर ने कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।