Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सिर्फ Kajol कर सकती हैं! काली-पीली टैक्सी पर खड़े होकर एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले-लव यू डार्लिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 21 May 2025 02:37 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajaol) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसे देखकर आपको हैरानी हो जाएगी। काजोल ने इस फोटो के लिए काफी मजेदार कैप्शन दिया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।

    Hero Image
    काजोल को आई पुराने दिनों की याद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं। बीतते समय के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को भी अपने लिए कंफर्टेबल स्पसे बनाया है। काजोल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर फैंस को नॉस्टैल्जिक कर दिया है। इस तस्वीर में वह मुंबई के मरीन ड्राइव पर टैक्सी के ऊपर नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्सी के ऊपर डांस कर रहीं थी काजोल

    पीली टैक्सी पर डांस करती हुई काजो की ये फोटो उनकी पहली फिल्म बेखुदी (1992) के सेट की है, जिसमें उनकी जबरदस्त ऐनर्जी और कॉन्फिडेंस साफ दिखाई दे रहा है। फोटो में वो काजोल ने स्टाइलिश मिरर-वर्क टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में पोज दिया है, जिसमें उनके खुले बाल और हल्का मेकअप उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम कर रहे थे।

    Photo Credit- Instagram

    फोटो के साथ काजोल ने मजेदार कैप्शन लिखा, “अब आप जान गए कि हमने सब कुछ किया है! मरीन ड्राइव पर टैक्सी के ऊपर खड़े होकर नाचना भी... क्या ये किसी की बकेट लिस्ट में है?” फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- '... तो काजोल होतीं Tanvi The Great की हीरोइन', सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा- वह अच्‍छी दिखती हैं

    फैंस से लुटाया कमेंट सैक्शन में प्यार

    फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया है। एक फैन ने लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड', वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'इस फिल्म को देखने की यादें ताजा हो गईं, पूरी तरह नॉस्टैल्जिया!' काजोल की इस तस्वीर ने नब्बे के दशक की बॉलीवुड की यादें ताजा कर दीं। फैंस ने उनकी इस बिंदास अंदाज की तारीफ करते हुए कमेंट्स में लिखा, “कितनी प्यारी तस्वीर है!” और “90 के दशक का फैशन आज भी स्टाइलिश लगता है!” काजोल की यह तस्वीर न केवल उनकी जवानी के दिनों की झलक देती है, बल्कि उनकी बेबाकी को भी दिखाती है।

    Photo Credit- Instagram

    काजोल का वर्क फ्रंट

    काजोल के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में दो पत्ती में नजर आई थीं, जिसमें कृति सैनन ने डबल रोल प्ले किया था। इसके अलावा बता दें कि उनके बेटे युग भी जल्दी ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। युग ने कराटे किड: लेजेंड्स के हिंदी संस्करण में ली फॉन्ग (बेन वांग) के लिए डबिंग की है, जबकि उनके पिता अजय देवगन ने मिस्टर हान (जैकी चैन) को आवाज दी है। काजोल ने युग की उपलब्धि पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “मेरे बेटे पर बहुत गर्व है!”

    काजोल जल्द ही मिथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह सरजमीन और महारानी: क्वीन ऑफ क्वीन्स में भी दिखेंगी।

    ये भी पढ़ें- Kajol ने रीक्रिएट किया शाह रुख खान का Met Gala लुक, फोटोज देख फैंस बोले- 'किंग एंड क्वीन'