Kajol ने रीक्रिएट किया शाह रुख खान का Met Gala लुक, फोटोज देख फैंस बोले- 'किंग एंड क्वीन'
Met Gala 2025 फेमस फैशन इवेंट मेटा गाला इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिसका मुख्य कारण बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का इस फैंशन इवेंट में डेब्यू करना है। सोशल मीडिया पर उनका मेट गाला लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने किंग खान के इस लुक को कॉपी करते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेटा गाला फैशन इवेंट को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस समारोह में किंग खान ने पहली बार शिरकत की और अपने कमाल के लुक से हर किसी का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर उनके मेट गाला (Met Gala 2025) लुक की लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इस बीच शाह (रुख Shah Rukh Khan) की अजीज दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने भी उनका लुक रीक्रिएट किया है। जिसकी झलक आपको अभिनेत्री की तरफ से शेयर की गईं लेटेस्ट फोटोज में देखने को मिलेगी। आइए एक नजर काजोल के इस पोस्ट पर डालते हैं।
शाह रुख के लुक से प्रेरित हुईं काजोल
हिंदी सिनेमा की सबसे सफल ऑन स्क्रीन जोड़ी में काजोल और शाह रुख खान का नाम शामिल रहता है। रील लाइफ के अलावा असल जिंदगी में ये दोनों एक दूसरे के पक्के दोस्त माने जाते हैं। ऐसे में अब जब शाह रुख खान पहली बार मेटा गाला पहुंचे हैं और वहां उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है, तो काजोल की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आने तो बनती है।
ये भी पढ़ें- Met Gala 2025 के कारपेट पर Shah Rukh Khan ने बताई अपनी पहचान, वीडियो देख भड़के फैंस बोले- Google कर लो
काजोल ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें काजोल ने किंग खान की स्टाइल में अपना लुक तैयार किया है। इसके अलावा उनके मेट गाला लुक की फोटो को भी शामिल रखा है। पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा है- हम्म इन फोटोज में अंतर को तलाशें।
View this post on Instagram
शाह रुख खान और काजोल की इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और वे इन फोटोज पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर दोनों के लिए किंग और क्वीन लिखा है। इस तरह से तमाम प्रशंसक काजोल की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं।
सब्यसाची ने तैयार किया शाह रुख का लुक
मेट गाला 2025 में शाह रुख खान की पहली प्रजेंस काफी शानदार साबित हो रही है। जिसका श्रेय पूरी तौर से इंडिया के फेमस डिजाइनर सब्यसाची को जाता है। जी हां इन्होंने ही मेट गाला के लिए किंग खान का रॉयल लुक रेडी किया है, जो फिलहाल लाइमलाइट में बना हुआ है। शाह रुख के अलावा कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, सिद्धार्थ मल्होत्री और प्रियंका चोपड़ा जैसे फिल्म कलाकार मेट गाला का हिस्सा बने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।