Met Gala 2025: रेड कार्पेट पर शाह रुख-प्रियंका ने रीक्रिएट किया डॉन-रोमा का लुक? मेट गाला ने ताजा कीं पुरानी यादें
Met Gala 2025 में इस बार भारतीयों का खास उत्साह देखने को मिला। Shah Rukh Khan ने सब्यसाची के आउटफिट में स्टाइल का जलवा बिखेरा जबकि Priyanka Chopra का बोल्ड और ग्लैमरस लुक भी खूब चर्चा में रहा। दोनों के लुक्स को देख फैंस को डॉन फिल्म की याद आ गई। सोशल मीडिया पर इनके आउटफिट्स वायरल हैं और अब इस इत्तेफाक पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्टाइल से तहलका मचा दिया है। 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए इस इवेंट में दोनों ने ब्लैक और मोनोक्रोम लुक्स में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। लेकिन असली मसाला तब बना जब फैंस को इनके लुक्स में 2007 की झलक दिखी। आइए जानें क्या था इस हॉट जोड़ी का धमाकेदार अंदाज जिसकी चर्चा पूरे इंटरनेट पर हो रही है।
मेट गाला पर टकराए डॉन और जंगली बिल्ली
शाह रुख खान के रेड कारपेट लुक की बात करें तो उन्होंने मेट गाला एंट्री में सब्यासाची का ब्लैक सूट चुना, जिसके साथ गोल्ड जूलरी और ‘K’ वाला नेकपीस उनकी ‘किंग खान’ वाइब को चीख-चीखकर बयां कर रहा था। उनका ये लुक ब्लैक डैंडीइज्म थीम को परफेक्टली मैच कर रहा था।
Photo Credit- X
फैंस शाह रुख के इस रॉयल अंदाज को देखकर जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी किंग खान के लुक पर खूब कंटेंट बनाया जा रहा है। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब लोगों ने इसे 2007 के एक पोलो मैच से जोड़ा, जहां शाह रुख ने ऐसा ही ब्लैक सूट पहना था।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Met Gala Look 2025: ऑल-ब्लैक स्टाइल में चमका किंग खान का स्टारडम, डायमंड जूलरी ने लगाए चार चांद
प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अवतार
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने बालमैन का ब्लैक-व्हाइट पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट पहना, जिसमें टेलर्ड ब्लेजर, स्लीवलेस ड्रेस और डिटैचेबल ट्रेन थी। बुल्गारी के ग्रीन नेकलेस और ब्लैक हैट उनके लुक को हॉलीवुड ग्लैमर दे रहा था। पति निक जोनस ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में उनकी जोड़ी बनाई।
Photo Credit- X
हालांकि इस सब के बीच फैंस का ध्यान उनकी डॉटेड ड्रेस पर गया। फैंस ने प्रियंका के इस लुक को 2007 के पोलो मैच से मिलाया, जहां उन्होंने वैसी ही पोल्का डॉट ड्रेस पहनी थी।
Photo Credit- X
2007 की नॉस्टेल्जिया का तड़का
शाह रुख और प्रियंका की जोड़ी ने 2007 में दिल्ली के पोलो मैच में धमाल मचाया था, और अब 18 साल बाद मेट गाला 2025 में वही वाइब्स लौट आईं। सोशल मीडिया पर फैंस ने पुरानी और नई तस्वीरें शेयर कर लिखा, "ये तो टाइम मशीन है!" डॉन और डॉन 2 की इस जोड़ी ने फैंस को नॉस्टेल्जिया का तगड़ा डोज दिया है। हर कोई बस यही कह रहा है—शाह रुख और प्रियंका का जादू आज भी बरकरार है। हालांकि ये महज एक इत्तेफाक था जिसने लोगों का ध्यान खींचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।