Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Met Gala Look 2025: ऑल-ब्लैक स्टाइल में चमका किंग खान का स्टारडम, डायमंड जूलरी ने लगाए चार चांद

    Met Gala 2025 का ग्लैमरस आयोजन हो चुका है। ‘फैशन का ऑस्कर’ इस बार बॉलीवुड के लिए खास रहा है। शाह रुख खान ( Shah Rukh Khan Debut) ने अपने स्टाइलिश डेब्यू से सबका दिल जीत लिया तो वहीं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। आइए एक नजर किंग खान के पुरे आउटफिट पर डालते हैं जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 06 May 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    59 साल के शाहरुख खान ने मेट गाला में किया धांसू डेब्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Met Gala Look 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 में अपने पहले लुक से पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट गाला के ऐलान के बाद से ही फैंस की नजरें अभिनेता के लुक के इंतजार में थीं जो फाइनली सामने आ गया है। शो में इस बार “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” की थीम थी, और शाह रुख ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ऑल-ब्लैक सूट में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। उनके इस स्टाइलिश अंदाज ने भारतीय फैशन को वैश्विक मंच पर चमकाया है।

    शाह रुख खान रॉयल और रिबेल का मिक्स

    शाह रुख का मेट गाला लुक रॉयल और बेधड़क अंदाज का परफेक्ट ब्लेंड था। उन्होंने सब्यसाची के ब्लैक सूट को कैरी किया था, जिसमें हाई-वेस्ट ट्राउजर्स, क्रीम सिल्क शर्ट, और एक लंबा सिंगल-ब्रेस्टेड कोट शामिल था। कोट में जापानी हॉर्न बटन्स और चौड़े लैपल्स थे, जो इसे क्लासिक लुक दे रहे थे। उनके लुक का सबसे अहम हिस्सा थी उसकी ज्वैलरी। शाह रुख ने कई लेयर्ड गोल्ड चेन्स पहनीं, जिनमें एक बड़ा ‘K’ पेंडेंट था, जो उनके ‘किंग खान’ टाइटल को दर्शाता था।

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा, ‘SRK’ लिखा चोकर, डायमंड-स्टडेड स्टार लैपल पिन, और कई रिंग्स ने उनके लुक को और शानदार बनाया। उन्होंने एक खास वॉकिंग स्टिक भी कैरी की, जिसका हैंडल सोने का था और बंगाल टाइगर का डिजाइन बना था। यह सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी ज्वैलरी कलेक्शन से प्रेरित था, जो रॉयल बंगाल टाइगर को सेलिब्रेट करता है। उनके स्लीक बैक हेयर और सनग्लासेस ने लुक को और स्टाइलिश बनाया।

    ये भी पढे़ं- Met Gala 2025: शाह रुख-प्रियंका समेत ये सितारे रेड कार्पेट पर बिखेरेंगे जलवा, कब और किस थीम पर होगा मेट गाला?

    View this post on Instagram

    A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

    फैंस और फैशन की दुनिया में हलचल

    शाह रुख का यह लुक सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने उनकी तारीफ में कमेंट्स किए, जैसे “किंग खान का जलवा!” और “यह लुक इतिहास बनाएगा।” कुछ ने ज्वैलरी को थोड़ा ओवरबोर्ड बताया, लेकिन ज्यादातर ने उनकी स्टार पावर की तारीफ की। सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “शाह रुख खान ने ब्लैक डैंडी को ग्लोबल स्टेज पर दिखाया। वह एक जादूगर और सुपरस्टार हैं।” शाह रुख के साथ डिजाइनर ने बंगाल टाइगर थीम को खूबसूरती से पेश किया है।

    Photo Credit- Instagram

    मेट गाला में भारत का दबदबा

    शाह रुख पहले भारतीय पुरुष अभिनेता हैं, जिन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया है। उनके साथ कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, और ईशा अंबानी ने भी भारतीय फैशन को ग्लोबल स्टेज पर चमकाया। इस इवेंट को फरेल विलियम्स, कॉलमैन डोमिंगो, और लुईस हैमिल्टन ने को-चेयर किया। शाह रुख का यह डेब्यू न सिर्फ फैशन बल्कि भारतीय सिनेमा की ताकत का भी प्रतीक है।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के पिता बेटे को बनाना चाहते थे इस खेल का खिलाड़ी, खुद किंग खान ने किया था खुलासा