Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के पिता बेटे को बनाना चाहते थे इस खेल का खिलाड़ी, खुद किंग खान ने किया था खुलासा

    बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan आज एक बड़ा नाम हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके पिता की ख्वाहिश कुछ और ही थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि वह हमेशा अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता उन्हें एक अलग ही क्षेत्र में देखना चाहते थे। जानिए क्या था वह सपना जो शाह रुख के पिता ने उनके लिए देखा था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 03 May 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान को क्या बनते देखना चाहते थे पिता (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान आज हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से बॉलीवुड में एक ऐसी पहचान बनाई है, जिसे भुला पाना नामुमकिन है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शाह रुख ने बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी मां लतीफ फातिमा खान का निधन उस वक्त हुआ जब शाह रुख का फिल्मी करियर शुरू होने वाला था। वहीं, उनके पिता ताज मोहम्मद खान का देहांत तो और भी पहले, यानी शा हरुख के सिर्फ 15 साल की उम्र में ही हो गया था। एक्टर के लिए वह समय काफी मुश्किल था।

    पिता के बेहद करीब थे शाह रुख

    शाह रुख अपने पिता के बेहद करीब थे। उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पिता सिर्फ एक गार्जियन ही नहीं बल्कि एक सच्चे दोस्त भी थे। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता उन्हें क्या बनते देखना चाहते थे, तो शाहरुख ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया।

    Photo Credit- X

    बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के शो 'द अनुपम खेर शो: कुछ भी हो सकता है' में शाहरुख ने अपने पिता की यादों को ताजा करते हुए कहा था, “मैं सिर्फ 15 साल का था जब उनका निधन हो गया। इसलिए वो मुझे कभी साफ-साफ ये नहीं कह पाए कि क्या बनूं। लेकिन वो हमेशा कहते थे – ‘जिस चीज में तुम्हें दिल से खुशी मिले, वही बनना।"

    ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में ये बेस्ट रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण, Shah Rukh Khan की बात सुन शरमाईं एक्ट्रेस

    पिता चाहते थे कि शाह रुख हॉकी खेलें

    शाह रुख ने यह भी बताया कि उनके पिता ताज मोहम्मद खान उन्हें हॉकी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे। वे खुद हॉकी के अच्छे खिलाड़ी थे और शाहरुख से अक्सर कहते थे, “हॉकी जरूर खेलना, ये हमारा नेशनल स्पोर्ट है।”

    Photo Credit- X

    किंग खान ने आगे कहा, “मैंने हॉकी खेलना सीखा, क्योंकि पापा का सपना था कि मैं इस खेल से जुड़ा रहूं। वो हमेशा कहते थे – काम करो या मत करो, लेकिन जो कुछ नहीं करते, वो कमाल करते हैं।” किंग खान फिल्मों के अलावा स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं।

    शाह रुख का वर्क फ्रंट

    शाह रुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग (King Movie) की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभाएंगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और अरसद वारसी भी मूवी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन अब इसका निर्देशन पठान और वॉर फेम सिद्धार्थ आनंद के हाथों में है।

    ये भी पढ़ें- हो गया कन्फर्म! Shah Rukh khan ने King पर दिया बड़ा अपडेट, इस मशहूर डायरेक्टर के साथ मिलाया हाथ