हो गया कन्फर्म! Shah Rukh khan ने King पर दिया बड़ा अपडेट, इस मशहूर डायरेक्टर के साथ मिलाया हाथ
शाह रुख खान पिछले काफी वक्त से फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीच में खबरें आई थीं कि आर्यन खान इस पर काम कर सकते हैं। मगर अब खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार ने मोस्ट अवेटेड मूवी पर अपडेट शेयर किया है। एक्टर ने ये भी बताया कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan On King: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान के फैंस काफी वक्त से उनकी नई फिल्म के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि अभिनेता पर्दे पर जल्दी ही नजर आएंगे। अब अभिनेता ने भी इस पर इशारा कर दिया है।
हाल ही में उनके बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट स्टारडम पर भी जानकारी सामने आई थी। अब एक्टर की तरफ से गुड न्यूज सामने आ रही जिसे जान आपकी एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। आइए बताते हैं फिल्म किंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट।
किंग पर एक्साइटिंग अपेडेट
हाल ही में शाह रुख खान अबू धाबी में हुए एक इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान उन्हें अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग के बारे में बात करते देखा गया। एक्टर ने कहा, 'मैं बस इसकी शूटिंग कर रहा हूं। मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद काफी स्ट्रिक्ट हैं। उन्होंने 'पठान' भी बनाई। उन्होंने मुझसे कहा है कि हम यह न बताएं कि हम क्या कर रहे हैं। मैं आपको नहीं बता सकता लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि ये काफी एंटरटेनिंग होने वाली है। आप इसे खूब एन्जॉय करेंगे।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- किस गुनाह की मिली सजा? Saif Ali khan पर हमले में पुलिस ने पकड़ा गलत शख्स, शादी-नौकरी से धोने पड़े हाथ
ये निर्देशक बनाएंगे शाह रुख की किंग?
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर बात करते हुए उन्होंने स्टेज पर कहा, 'मैं बहुत सारे टाइटल यूज कर चुका हूं, अशोका, देवदास, मोहब्बते, प्रेम, प्यार, इश्क... फिर हम टाइटल से रन आउट हो गए। फिर आया शाह रुख खान पठान, शाह रुख खान डंकी, शाह रुख खान एक जवान हैं। अब बहुत हो गया, अब शाह रुख खान, शाह रुख खान किंग के रूप में। थोड़ा शो ऑफ हो गया। लेकिन हम दुबई में है तो लोग समझते हैं कि किंग, किंग होता है। लेकिन हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं।'
BIG NEWS! 🎉 Shah Rukh Khan confirms @justSidAnand to direct #King! 🔥♥️ The excitement begins ❤️🔥@iamsrk @GlobalVillageAE#GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/f1I2Gv2T2W
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
किंग के बारे में...
फिल्म की बात करें तो खबरें हैं कि इस मूवी में शाह रुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आ सकती हैं। सुहाना खान पिछले साल द आर्चीज फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं। इसके अलावा खबरें आ रही थीं कि मुंज्या से फेम पाने वाले अभय वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। लोकार्नों फिल्म फेस्टिवल के दौरान अभिनेता ने कहा था ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे वो लगभग 8,9 साल से करना चाहते थे। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।