किस गुनाह की मिली सजा? Saif Ali khan पर हमले में पुलिस ने पकड़ा गलत शख्स, शादी-नौकरी से धोने पड़े हाथ
Saif Ali Khan Attack Case सैफ अली खान के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कभी मेडिकल रिपोर्ट तो कभी हमलावर के फिंगरप्रिंट पर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। मुंबई पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसकी जांच होने पर वो बेगुनाह पाया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किलों से भरे रहे हैं। हमले के बाद जब से अभिनेता अपने घर लौटे हैं तब से उनको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। वहीं हमले के बाद मुंबई पुलिस भी आरोपी को पकड़ने में जुट गई थी। पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज निकाले थे। जांच के दौरान उन्होंने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया था।
इन्हें पकड़ने के पीछे कारण ये था कि इनकी शक्लें हमलावर से काफी मेल खा रहीं थी। मामले की तहकीकात के दौरान पुलिस ने कोलाबा निवासी को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद उस इंसान का जिंदगी में क्या कुछ हुआ आइए बताते हैं इसके बारे में।
शक के आधार पर गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आदमी का नाम आकाश कैलाश कनौजिया बताया जा रहा है जिसकी उम्र 31 साल है। वो मुंबई में ही ही रहता था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद 18 जनवरी को आकाश को हिरासत में ले लिया गया था। आकाश की गिरफ्तारी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से हुई थी। बताया जा रहा है कि वो अपने घर जा रहे थे। हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी पूरी तरह से बदल गई जिसका सीधा असर उसकी शादी और नौकरी पर पड़ा।
ये भी पढ़ें- Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो
मुंबई पुलिस से मिला गलत अलर्ट
शख्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 17 जनवरी को अपनी बीमार दादी और मंगेतर से मिलने के लिए ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहा था। मगर अचानक ही स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके पीछे की वजह दरअसल मुंबई पुलिस द्वारा आरपीएफ को दिए गए गलत अलर्ट के कारण हुआ।
शादी और नौकरी से धोना पड़ा हाथ
आकाश कैलाश कनौजिया ने आग कहा कि पकड़े जाने के तुरंत बाद उनकी तस्वीरें टीवी चैनलों पर टेलिकास्ट कर दी गई। इस कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। हिंदुस्तान टाइम्स ने आकाश कैलाश कनौजिया के हवाले से ये भी बताया, ‘आरपीएफ ने न सिर्फ मुझे पकड़ा, बल्कि मेरी तस्वीर के साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी, जिसे टेलीविजन चैनलों और मीडिया पर खूब दिखाया गया.’ उन्होंने एक टूर कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।