Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो
सैफ अली खान पर हुआ हमला एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अभिनेता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से ही तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं मुंबई पुलिस भी आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर रोज नए खुलासे कर रही है। फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच सैफ अली खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saif Ali Khan New Video: 16 जनवरी को 11वें फ्लोर पर बांद्रा फ्लैट में अज्ञात शख्स द्वारा हुए चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के इलाज के दौरान मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद अभिनेता अपने घर आ गए थे।
हॉस्पिटल से घर आने के बाद से अभिनेता पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ स्पॉट हुए हैं। ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में वो टाइट सिक्योरिटी के बीच दिखाई दे रहे हैं।
सामने आया सैफ अली खान का लेटेस्ट वीडियो
लेटेस्ट वीडियो में सैफ जींस और नीली शर्ट नजर आ रहे हैं और उनके साथ चारों ओर सुरक्षाकर्मियों की टीम भी दिखाई दे रही हैं। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सैफ अली खान अपने बांद्रा वाले घर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- TOI
करीना कपूर उनके आगे ग्रे स्वेटशर्ट और टोपी पहने दिखाई देती हैं जो आगे जाकर कार में बैठती हैं। आग कपल कार में बैठकर बाहर निकल जाते हैं। वहीं उनकी गाड़ी के पीछे एक दूसरी कार निकलती है जिसे देखकर पता चलता है कि इस वक्त अभिनेता और उनके परिवार को कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan का परिवार वालों ने किया ग्रैंड वेलकम, दिवाली जैसा जगमगाया कपल का घर
कहां तक पहुंची आरोपी की जांच?
वहीं हमले की जांच की बात करें तो सीआईडी ने मुंबई पुलिस द्वारा भेजी फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव बताया है। इसका मतलब ये बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे।
Photo Credit- X
आरोपी का कबूलनामा
इसके अलावा जांच के दौरान एक खबर और सामने आई थी कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने अपने नए बयान में कबूल किया था कि वो अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी में नाकामयाब हुआ था जिसके बाद वह सैफ के घर में घुसा था। आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।