आर माधवन नहीं Shah Rukh Khan के साथ ‘अलाई पयूथे’ बनाना चाहते थे मणिरत्नम, इस वजह से अटक गई कहानी
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले मणिरत्नम की फिल्मोग्राफी लीक से हटकर मानी जाती है। उनकी फिल्मों में कहानी गाने और शानदार अभिनय का मिश्रण देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि ‘अलाई पयूथे’ में वो पहले किंग खान के साथ फेमस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mani Ratnam: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर मणिरत्नम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं जिन्हें दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं। मनी रत्नम की कई फिल्में आज के समय में क्लासिक मानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने खुलासा किया कि वो अपनी फिल्म 'अलाई पयूथे' में पहले शाह रुख खान को कास्ट करना चाहते थे।
उन्होंने खुलासा किया उनके दिमाग में ये मूवी इंडस्ट्री की आइकॉनिक जोड़ी के साथ बनाई जानी थी मगर उस वक्त फिल्म का एक जरुरी हिस्सा तैयार नहीं हो पाया था जिस कारण उन्हें दिल से की तरफ मुड़ना पड़ा। अब आप सोच रहे होंगे ये एक्ट्रेस कौन हैं जिनके साथ शाह रुख को पेयर करने के लिए बेताब थे निर्देशक। आइए जानते हैं उनका नाम।
किस जोड़ी के साथ बनाई जानी थी 'अलाई पयूथे'
हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में मनी रत्नम ने कहा, 'मैं 'अलाई पयूथे' शाह रुख के साथ बनाना चाहता था और वो इसके लिए मान भी गया था।' हालांकि, निर्देशक ने बाद में ये ख्याल दिमाग से निकाल दिया क्योंकि उस समय तक उन्होंने फिल्म का क्लाइमैक्स सीन नहीं लिखा था। जिस एक्ट्रेस के साथ ये जोड़ी वो पर्दे पर उतारना चाहते थे उनका नाम था काजोल। काजोल और किंग खान पर्दे पर पसंद की जाने वाली रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है।
Photo Credit- Prime Video
ये भी पढ़ें- Padma Awards 2025: पद्म पुरस्कारों का हुआ एलान, अरिजीत सिंह-शारदा सिन्हा समेत इन कलाकारों को दिया जाएगा सम्मान
'अलाई पयूथे' के बारे में...
'अलाई पयूथे' की बात करें तो यह एक तमिल भाषा की एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी, जिसमें आर. माधवन और शालिनी को कास्ट किया गया था। दोनों ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया था। बाद में रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय को इसी फिल्म के हिंदी रीमेक में कास्ट किया गया था जिसका नाम ‘साथिया’ है।
Photo Credit- IMDb
यह फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी थी जो भागकर शादी कर लेते हैं लेकिन देखते ही देखते दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की मुश्किलें आने लगती हैं।
Photo Credit- IMDb
दिल से की शूटिंग के दौरान मिला क्लाइमैक्स
इंटरव्यू में आगे उन्होंने बताया कि जब वो दिल से की शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें अलाई पयूथे के क्लाइमैक्स सीन का आइडिया आया था। मणिरत्नम ने कहा, 'जब मैं 'दिल से' खत्म कर रहा था, तो मैंने इस मुश्किल को हल कर लिया और मैं अभी भी फिल्म को बनाने में दिलचस्पी रखता था।' हिंदी सिनेमा को उन्होंने ‘टेरोरिज्म ट्राइलॉजी’, ‘रोजा’ (1992), ‘बॉम्बे’ (1995), ‘दिल से’ (1998) जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।