किसे कैप्चर कर मुस्कुराए SS Rajamouli? डायरेक्टर की लेटेस्ट पोस्ट में मिला SSMB29 का बड़ा हिंट
SS Rajamouli इस वक्त अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जल्दी ही निर्देशक अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो अब हर तरफ वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं कि पोस्ट में ऐसा क्या है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। SS Rajamouli Latest Post: एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 पर दर्शक अपनी नजर बनाए हुए हैं। फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आ चुकी है। अब खुद डायरेक्टर ने इस पर बड़ा हिंट दे दिया है जिसके बारे में जानकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है।
खबरें आ रही थीं कि प्रियंका चोपड़ा निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ SSMB29 में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वह हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुई थीं। हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया था मगर उनके लेटेस्ट पोस्ट ने सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है।
पोस्ट में राजामौली ने किसे किया कैप्चर
शनिवार को एसएस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पर शेयर किया। पोस्ट में एक शेर पिंजरे में बंद नजर आ रहा है जिसे देखते हुए निर्देशक अपने हाथ में भारतीय पासपोर्ट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। पिंजरे के पीछे बंद शेर को लोग महेश बाबू से जोड़ रहे हैं कि उन्होंने शेर को अपने नए प्रोजेक्ट के लिए बंद कर लिया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कैप्चर्ड'।
शेर से महेश बाबू को जोड़ने के पीछे की वजह दरअसल हॉलीवुड की फिल्म मुफासा द लायन किंग है। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा की आवाज को डब किया है। वहीं हिंदी वर्जन को शाह रुख खान ने आवाज दी है।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan के घर लौटने के बाद Deva फेम शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन, बोले- 'वो सेलिब्रिटी हैं इसीलिए...'
कन्फर्म हुई फिल्म की कास्ट?
ध्यान देने वाली बात तब आई जब इसी पोस्ट पर महेश बाबू ने साल 2006 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पोखिरी को लेकर तेलुगू में लिखा, जिसका हिंदी मतलब है, 'जब मैं एक बार कमिटमेंट कर देता हूं तो अपने आप की भी नहीं सुनता।' वहीं प्रियंका चोपड़ा जिनको खबरें आ रही हैं कि वो राजामौली की अगली फिल्म की एक्ट्रेस हो सकता है ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिरकार'। गौरतलब है कि आरआरआर की जापान स्क्रीनिंग पर एसएस राजामौली ने SSMB29 के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने मेरी अगली फिल्म शुरू कर दी है। हमने इसकी स्क्रिप्टिंग भी पूरी कर ली है।'
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म?
बात करें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो इसे 2026-2027 तक सिनेमाघरों में उतारा जा सकता है। वहीं फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1000 करोड़ बताया जा रहा है मगर जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता। वहीं कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें थी कि इस फिल्म में इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इस्लान की भी एंट्री हो सकती है। अब फिल्म की कास्ट के बारे में वक्त आने पर ही पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।