जब एक्टर्स से परेशान हो गए थे Rakesh Roshan, पत्नी ने लगाई कलाकारों को फटकार, तब बनी 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
बॉलीवुड फिल्ममेकर राकेश रोशन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने रोशन परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के भारतीय सिनेमा में योगदान के बारे में बताया गया है। इसी दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया कि कैसे एक फिल्म के शूट के दौरान दो कलाकारों ने उन्हें काफी परेशान किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में जाने ही कितने किस्से मौजूद हैं कुछ मजेदार हैं तो कुछ हैरान करने वाले। इन किस्सों का खुलासा अक्सर इंटरव्यूज या डॉक्यूमेंट्रीज में होता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही द रोशन में भी बॉलीवुड के कई किस्सों का बारे में बात की गई है।
इसी से जुड़े हम आपको साल 1995 की एक फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शूटिंग के दौरान लीड एक्टर्स ने के डायरेक्टर को इतना परेशान कर दिया था कि बाद में उनकी पत्नी को एक्टर्स की डांट लगानी पड़ी थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई परेशानी
राकेश रोशन बॉलीवुड का वो नाम हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी किया है। एक्टर होने के साथ-साथ वह एक सफल फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं। ये बात तब की है जब वो अपने करियर के दौरान स्ट्रगल कर रहे थे और एक फिल्म बना रहे जिसका नाम बाद में उन्होंने बदल दिया था। इसका पहला नाम 'कायनात' रखा गया था।
इस एक्टर को पसंद नहीं आ रहा था रोल
इस फिल्म का गिनती आज के समय में क्लासिक फिल्मों में होती है मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मूवी को बनाने में राकेश रोशन को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में दो एक्टर और दो एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था। कास्टिंग के बाद से एक एक्टर अपना रोल बदलना चाहते थे मगर निर्देशक इसके लिए तैयार नहीं थे।
राकेश रोशन ने इन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी मगर वो मानने को तैयार नहीं थे। आखिर में डायरेक्टर ने उनकी जगह आमिर खान को इसके लिए फाइनल किया था लेकिन बाद में वो अभिनेता अपने इस रोल के लिए मान गए थे। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'करण अर्जुन' है। और शाह रुख खान ही थे जिन्हें शुरुआत में अपनी रोल खास पसंद नहीं आया था और वो अपनी छवी एक्शन हीरो के रूप में बनाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें- जब श्रीदेवी ने साथ काम करने से कर दिया था इनकार, अभिनेता ने भी अपनाई ऐसी तरकीब की देखता रह गया हर कोई
ऐसे हुई सलमान खान की एंट्री
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उनकी फिल्म में शाह रुख खान और अजय देवगन कास्ट हुए थे। शाहरुख ने भी कि उन्हें अजय देवगन का किरदार चाहिए था क्योंकि उसके पास कई सारे एक्शन सीन्स थे। लेकिन डायरेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और वो फिल्म से बाहर निकल गए। उनकी जगह सलमान फिल्म में आ गए। इसके बाद, अजय ने भी फिल्म छोड़ दी थी।
राकेश रोशन को तंग करते थे शाहरुख-सलमान
राकेश रोशन ने बताया कि जब फिल्म का शॉट तैयार होता था, तब दोनों एक्टर्स सेट पर नहीं होते थे। उन्हें बुलाना पड़ता था, और जब तक वो आते थे तभी सूरज ढलने का समय हो जाता था। उन्हें जल्द से जल्द सूरज ढलने से पहले शॉट खत्म करना पड़ता था। डॉक्यूमेंट्री में शामिल एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने भी इस वाकये पर शाहरुख और सलमान के बारे में कहा, 'फिल्मी भाषा में कहा जाए तो दोनों ने राकेश जी को बहुत सताया था। वो उनका मजाक बनाते थे और उनके साथ सहयोग नहीं करते थे।'
पिंकी रोशन की फटकार का पड़ा असर
इस बारे में खुद किंग खान ने डॉक्यूमेंट्री में बताया कि हमने उन्हें काफी परेशान किया है क्योंकि हम दोनों काफी शरारती हुआ करते थे पहले। एक्टर ने बताया कई बार तो पिंकी मैडम (राकेश रोशन की पत्नी) उन्हें डांट दिया करती थीं और गुस्सा करते हुए कहती थीं, तुम लोग उन्हें काफी तंग कर रहे हो, मैंने तुमसे ये उम्मीद नहीं की थी।' इस पर शाह रुख कहते हैं, 'मैं उन्हें कहता था कि मैंने कुछ नहीं किया, सलमान तंग करता है। मैं दिखने में शरीफ लगता हूं। हम दोनों दो जवान बच्चों की तरह थे जो एक पिता समान आदमी को परेशान किया करते थे।'
इन सभी परेशानियों के बीच राकेश रोशन ने फिल्म को बनाया और रिलीज किया। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और ये उस साल की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक, कैसे तय किया एक्टर का सफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।