जब श्रीदेवी ने साथ काम करने से कर दिया था इनकार, अभिनेता ने भी अपनाई ऐसी तरकीब की देखता रह गया हर कोई
बॉलीवुड किस्सों से भरा हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे किस्से हैं जो सदाबहार हैं। ऐसे कई कहानियां हैं जिनके बारे में आप जानते होंगे और नहीं भी। आज हम आपको जिस किस्से के बारे में बताने वाले जो श्रीदेवी से जुड़ा है। एक समय अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी का जादू इतना था कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने उन्हें मानने के लिए फूल भरकर ट्रक भेज दिए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रीदेवी भले आज इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके फैंस आज भी उनकी फिल्मों के जरिए उन्हें याद करते हैं। दिवंगत अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। हिंदी फिल्मों में श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद इंडस्ट्री में उन्होंने जूली, सोला सावन और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों से पहचान बनाई। पर्दे पर उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया मगर एक कलाकार थे जिनके साथ उनकी पयेरिंग को खूब पसंद किया था। ये एक्टर थे बिग बी।
कई फिल्मों में किया काम
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों को ‘इंकलाब’ और ‘आखिरी रास्ता’ जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है। श्रीदेवी अपने जमाने की फीमेल सुपरस्टार मानी जाती थीं। उनके काम को देखते हुए बिग बी ने सोचा कि एक और मूवी में काम किया जाए। मगर यहां पर एक्टर के लिए एक परेशानी ये खड़ी हो गई कि श्रीदेवी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। तब अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को मनाने के लिए एक खास तरकीब अपनाई थी। आइए बताते हैं उसके बार में....
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के इस मजेदार किस्से का जिक्र किताब Sridevi: The Eternal Screen Goddess में किया गया है। फिल्म के गानों को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस किस्से का जिक्र भी सरोज खान ने किताब के हवाले से एक इंटरव्यू में किया था।
ये भी पढ़ें- री-रिलीज होगी Deepika Padukone की फिल्म ‘पद्मावत’, खिलजी के अवतार में दोबारा दिखेगा रणवीर सिंह का दम
अमिताभ ने श्रीदेवी को भेजा गुलाब का ट्रक
ये बात है साल 1991 की में जब मुकुल आनंद अमिताभ बच्चन के पास फिल्म ‘खुदा गवाह’ की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया जाएगा। क्योंकि श्रीदेवी के साथ अभिनेता पहले भी दो फिल्में कर चुकी थीं इसलिए वो जानते थे की श्रीदेवी उनके साथ काम करने के लिए हामी नहीं भरेंगी। श्रीदेवी जैसे एक्ट्रेस को मनाना आसान काम तो नहीं था।
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक खास तरीका अपनाया और दिमाग चलाया। जब श्रीदेवी फिल्म के सेट पर सरोज खान के साथ एक गाने की शूटिंग में बिजी थी तभी वक्त अमिताभ बच्चन ने गुलाब के फूलों से भरा एक ट्रक वहां भेज दिया। उस ट्रक को श्रीदेवी के पास खाली किया गया, देखते ही देखते थोड़ी देर में ही एक्ट्रेस फूलों के बगीचे से घिर गईं।
इस शर्त पर काम करने के लिए हुई थी तैयार
श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन को मनाने का अतरंगी तरीका काफी पसंद आया था। मगर फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने हां करने से पहले एक शर्त रखी थी। उनका कहना था कि वो मां और बेटी दोनों किरदार में नजर आएंगी। उस दौर में पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म में कोई एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आने के बारे में सोच रही थी। बता दें कि खुदा गवाह को अफगानिस्तान के दो शहरों काबुल और मजार-ए-शरीफ में शूट किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।