Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    री-रिलीज होगी Deepika Padukone की फिल्म ‘पद्मावत’, खिलजी के अवतार में दोबारा दिखेगा रणवीर सिंह का दम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 22 Jan 2025 05:06 PM (IST)

    री-रिलीज रेस में अब दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को सिनेमाघरों में उतारने का फैसला लिया गया है। फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। अब इस फिल्म को मेकर्स एक बार फिर से दर्शकों तक पहुंचाने वाले हैं। अगर आप इस पीरियड ड्रामा फिल्म को एक बार फिर से थिएटर्स में देखने का मजा उठाना चाहते हैं तो अभी से अपनी तारीख और समय तय कर लें। 

    Hero Image
    7 साल बाग री-रिलीज हो रही फिल्म 'पद्मावत' (Photo Credit Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Padmaavat Re Release: संजय लीला भंसाली की फिल्मों की बात कुछ अलग होती है। उनकी मूवीज में एक्टर के साथ सीन में नजर आ रहा हर एलिमेंट एक अलग कहानी कह रहा होता है। भंसाली अपने ग्रैंड सेट्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। ऐसी ही एक फिल्म अब सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है जिसका नाम 'पद्मावत' है। इसे पहली रिलीज के 7 साल बाद इसे फिर से सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    री-रिलीज को तैयार 'पद्मावत'

    वॉयकॉम 18 स्टूडियो और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में पीरियड ड्रामा फिल्म का पोस्टर शेयर कर उसकी री-रिलीज का ऐलान किया गया है। वॉयकॉम 18 स्टूडियो के मुताबिक, पद्मावत फिल्म 6 फरवरी 2025 को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज की जाने वाली है। फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और कमेंट में जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- तेलुगु में बवाल काटने के बाद अब हिंदी में रिलीज को तैयार Daaku Maharaj, अभी से नोट कर लें डेट

    Photo Credit- Instagram/ Screenshot

    'पद्मावत' से होगा 'स्काई फोर्स' का क्लैश

    'पद्मावत' की टक्कर की अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने होने वाली है। 2018 में जब पद्मावत रिलीज हुई तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में काफी बढ़िया काम किया था।

    Photo Credit- Instagram

    वहीं रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून के साथ हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म की कहानी और संजय लीला भंसाली के निर्देशन ने फिल्म को सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viacom18 Studios (@viacom18studios)

    पहली रिलीज पर मचा था बवाल

    दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। उस समय फिल्म रिलीज को लेकर काफी बवाल भी मचा था। विवाद इतना हुआ था कि इसके नाम तक में बदलाव किए गए थे। यह साल 2018 की बड़ी हिट में से एक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान फिल्म को राजस्थान में बैन कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर