तेलुगु में बवाल काटने के बाद अब हिंदी में रिलीज को तैयार Daaku Maharaj, अभी से नोट कर लें डेट
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की मोस्ट अवेटेड मूवी डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काट रही है। एक्शन थ्रिलर फिल्म का जलवा देश से लेकर विदेश तक में देखने को मिल रहा है। डाकू महाराज के मेकर्स ने फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaj Releasing Hindi: साउथ की फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच काफी बढ़ गया है इसका जीता जागता उदाहरण है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है। इस फिल्म ने न केवल साउथ सिनेमा में बल्कि दुनियाभर में अपने बिजनेस हर किसी को हैरान कर दिया।
इसी कड़ी में Daaku Maharaj भी कमाई के नए पैमाने सेट कर रही हैं। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब फिल्म की सफलता और डिमांड को देखते हुए मेकर्स इसे हिंदी भाषा में रिलीज करने जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।
इस तारीख को हिंदी में रिलीज हो डाकू महाराज?
सिथारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनी फिल्म डाकू महाराज को मेकर्स जनवरी के महीने में ही रिलीज करने वाले हैं। उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज 24 जनवरी को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में उतर रही है। इस खबर के बाद से ही हिंदी भाषी फिल्म लवर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हिंदी में फिल्म को देखने के लिए आप नजदीकी में फिल्म को टिकट कटाकर देख सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan का परिवार वालों ने किया ग्रैंड वेलकम, दिवाली जैसा जगमगाया कपल का घर
कितना कमा चुकी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म
12 जनवरी को डाकू महाराज फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ओपनिंग डे पर मूवी ने 56 करोड़ रुपए के साथ जबरदस्त कलेक्शन किया था। मौजूदा समय में इसने कमाई के लिहाज से गेम चेंजर और फतेह जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है और अब भारत में इसका कुल बिजनेस 81.35 करोड़ का हो गया है। अब देखना है कि हिंदी में रिलीज होने के बाद फिल्म को कितना फायदा मिलता है और ये कलेक्शन में कितना इजाफा कर पाती है।
Photo Credit- X
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म डाकू महाराज में नंदमूरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत का रोल प्ले कर रहे हैं। कैसे एक आम आदमी बदलते हालातों के बीच डाकू बन जाता है, पूरी कहानी इसी चीच के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं बॉबी देओल की बात करें तो पर्दे पर कई साल तक हीरोगिरी से दिल जीतने वाले एक्टर अब विलेन के रोल में काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस फिल्म में भी अभिनेता ने खलनायक की भूमिका में अपने काम की छोड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।