Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक, कैसे तय किया एक्टर का सफर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 25 Jan 2025 09:50 AM (IST)

    वीर पहाड़िया इस वक्त अपनी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है। फिल्म में उनके काम को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। मगर क्या आपको पता एक्टर इससे पहले वरुण धवन के साथ फिल्म भेड़िया में काम कर चुके हैं

    Hero Image
    डेब्यू फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले वीर पहाड़िया कौन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who is Veer Pahariya: अक्षय कुमार अपनी साल 2025 की पहली फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुके हैं। स्काई फोर्स में एक बार वो आर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। मगर इस बार उनके साथ एक नया चेहरा भी पर्दे पर नजर आ रहा है जिसके बारे में ऑडियंस और ज्यादा जानना चाह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्काई फोर्स' के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। अगर आपको भी यही लग रहा है तो चलिए आपकी जानकारी को और बढ़ाते हैं। वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से पहले फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर चुके हैं और इतना ही नहीं वो एक मशहूर अभिनेता के बॉडी डबल भी रह चुके हैं। आइए बताते हैं इनके बारे में...

    कौन हैं वीर पहाड़िया?

    'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़िया चर्चा में आ गए थे। ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट ने दर्शकों के बीच उनको लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी थी। बता दें कि वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

    Photo Credit- Instagram

    वीर पहाड़िया की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वीर पहाड़िया एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- जब श्रीदेवी ने साथ काम करने से कर दिया था इनकार, अभिनेता ने भी अपनाई ऐसी तरकीब की देखता रह गया हर कोई

    एक्टर से पहले बने थे डायरेक्टर

    जी हीं, अभिनेता ने साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक थे। इतना ही नहीं वीर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम फिल्मों में कर चुके हैं। बता दें कि वीर पहाड़िया का नाम सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है।

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया। स्काई फोर्स में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। स्काई फोर्स की बात करें तो यह भारतीय पायलटों के जज्बे को समर्पित फिल्म है।

    स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

    फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। मूवी को 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन के लिहाज से ये फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने दूसरे दिन फिलहाल 81 लाख का बिजनेस कर लिया है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई है। अब देखना है 26 जनवरी के मौके पर ये अपने बिजनेस में कितना उछाल लाती है। 

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 1 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान या धीमी शुरुआत, जानें ‘स्काई फोर्स’ की कमाई का हाल