Sky Force Day 1 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान या धीमी शुरुआत, जानें ‘स्काई फोर्स’ की कमाई का हाल
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले साल उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अक्की की यह 2025 की पहली फिल्म है और इस साल वह कई मूवीज के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि पहले दिन खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई (Sky Force Day 1 Collection) की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेताओं की लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। एक्शन, कॉमेडी और जरूरी विषयों पर आधारित फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है। इन दिनों अक्की अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फैंस ने कहानी की तारीफ जरूर की है, लेकिन आलोचकों के निशाने से एक्टर की फिल्म बचने में सफल नहीं हो पाई।
अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई को लेकर रिलीज से पहले ही अंदाजा लगाने का दौर शुरू हो गया। ओपनिंग डे के बाद वीकेंड पर मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं कि पहले दिन स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई है या नहीं।
स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन
किसी भी फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई को महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ओपनिंग डे कलेक्शन से ही अंदाजा लग जाता है कि मूवी कितने करोड़ के क्लब में शामिल होगी। अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों में शामिल किया जाता है, तो उनकी फिल्म से रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद की जाती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स ने पहले दिन (Sky Force Day 1 Collection) 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म को सही शुरुआत मिली है। वहीं, रिपब्लिक डे पर भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Sky Force Twitter Review: 'स्काई फोर्स' से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला
Photo Credit- Instagram
वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से किया है डेब्यू
स्काई फोर्स फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। यह उनकी पहली फिल्म है और उनके अभिनय की सराहना की जा रही है। इसमें सारा अली खान ने भी अभिनय किया है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स को करीब 160 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने निभाई है।
क्या है स्काई फोर्स की कहानी?
अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स की कहानी इंडियन एयरफोर्स के एक बहादुर पायलट की है, जो साल 1965 की जंग में लापता हो गए थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह सिपाही अपने साथियों की जान बचाने का काम करता है।
Photo Credit- Instagram
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। अभिनेता की मूवीज के कलेक्शन ने लगातार निराश किया है। अगर स्काई फोर्स कलेक्शन के मामले में अच्छा करती है तो यह लंबे समय के बाद अभिनेता की हिट फिल्म साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।