Sky Force Twitter Review: 'स्काई फोर्स' से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला
मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ लीड रोल में वीरप पहाड़िया ने भी डेब्यू किया है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म जनता को कितनी पसंद आई है इसका फैसला सोशल मीडिया पर आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। बड़े मियां छोटे मियां की तरह अभिनेता एक बार फिर आर्मी मैन बने हुए हैं। इस बार उन्होंने एयरफोर्स पायलट की भूमिता निभाई है। स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू किया है।
जाह्नवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। वीर के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं और निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। एक्शन ड्रामा के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया था, अब जानते हैं कि लोगों को अक्षय की ये फिल्म कितनी पसंद आई है।
स्काई फोर्स है मास्टरपीस?
एक यूजर ने स्काई फोर्स को मास्टरपीस बताया और ट्वीट में लिखा, "स्काई फोर्स के लिए खुशी के आंसू। मैं फिल्म देखकर लौट रहा हूं। ओह माय गॉड। अक्षय कुमार ने क्या शानदार फिल्म बनाई है। हर एक सीन आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगा। इस साल का मास्टरपीस।"
यह भी पढ़ें- Exclusive: भारत माता के इस वीर सपूत की कहानी Sky Force, बहादुरी से छुड़ा दिए थे दुश्मन देश के छक्के
Tears of joy for #SkyForce✈️🥹
I hv just returned frm watching the film.
OMG😱🫡What a wonderful film #AkshayKumar has made. Every scene of the film will make u feel proud of being an Indian.🇮🇳
Masterpiece Of The Year🔥🔥 🔥
⭐⭐⭐⭐✨/5
Thank u So Much @akshaykumar sir 🙏🏻❤️ pic.twitter.com/ZM1lR10WaF
— 🕉️ 𝘼𝙠𝙠𝙮 𝙆𝙖𝙧𝙖𝙣 𝙆𝙪𝙣𝙩𝙖𝙇🏃🏻🧘🏻 (@AkkyKuntal) January 23, 2025
क्लाइमैक्स ने फैन को रुलाया
स्काई फोर्स का क्लाइमैक्स इमोशनल है। देश के लिए शहीद होना क्या है, यह दिखाया गया है। एक यूजर ने अपने इमोशन जाहिर करते हुए कहा कि स्काई फोर्स असली देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। उसने कहा कि वह कभी रोया नहीं, लेकिन फिल्म का क्लाईमेक्स देख उसके आंसू निकल गए। फिल्म में असली देशभक्ति दिखाई गई है।
poori zindagi main itna kabhi nahin roya jitna skyforce ke climax ne rula diya,meri sarkar se appeal hai jald se jald iss film ko tax free kiya jaaye : Audience reaction #AkshayKumar #skyforcereview #Skyforce pic.twitter.com/BpSJon6ac6
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) January 23, 2025
All praise flying high with stellar reviews ⭐
Don't miss the movie Republic Day
Watch weekend. #SkyForce #Applauseforskyforce#ApplauseForSkyforce pic.twitter.com/5mrEd09vim
— Sushil Kumar (@Sushilprjapti) January 24, 2025
एक यूजर ने लिखा, "शानदार रिव्यू के साथ सभी प्रशंसा की उड़ान। फिल्म रिपब्लिक डे को मिस न करें वीकेंड पर देखें।
फैंस की नहीं खुशी का ठिकाना
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्शक स्काई फोर्स देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा कि उन्हें यह फिल्म काफी अच्छी लगी। एक ने कहा, "बहुत अच्छी। इतनी अच्छी कि बता नहीं सकता। जो इंसान आकर देखेगा, उसे खुद पता चल जाएगा कि देशभक्ति क्या होता है।" एक ने फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अक्षय को यूनिफॉर्म पकड़ा दो और वह धमाल मचा देंगे। लोगों ने वीर पहाड़िया की भी तारीफ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।