Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force Twitter Review: 'स्काई फोर्स' से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:53 AM (IST)

    मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म में अक्षय कुमार एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ लीड रोल में वीरप पहाड़िया ने भी डेब्यू किया है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म जनता को कितनी पसंद आई है इसका फैसला सोशल मीडिया पर आ गया है।

    Hero Image
    थिएटर्स में रिलीज के बाद कैसा है स्काई फोर्स को लेकर लोगों का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। बड़े मियां छोटे मियां की तरह अभिनेता एक बार फिर आर्मी मैन बने हुए हैं। इस बार उन्होंने एयरफोर्स पायलट की भूमिता निभाई है। स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। वीर के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं और निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। एक्शन ड्रामा के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया था, अब जानते हैं कि लोगों को अक्षय की ये फिल्म कितनी पसंद आई है।

    स्काई फोर्स है मास्टरपीस?

    एक यूजर ने स्काई फोर्स को मास्टरपीस बताया और ट्वीट में लिखा, "स्काई फोर्स के लिए खुशी के आंसू। मैं फिल्म देखकर लौट रहा हूं। ओह माय गॉड। अक्षय कुमार ने क्या शानदार फिल्म बनाई है। हर एक सीन आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगा। इस साल का मास्टरपीस।"

    यह भी पढ़ें- Exclusive: भारत माता के इस वीर सपूत की कहानी Sky Force, बहादुरी से छुड़ा दिए थे दुश्मन देश के छक्के

    क्लाइमैक्स ने फैन को रुलाया

    स्काई फोर्स का क्लाइमैक्स इमोशनल है। देश के लिए शहीद होना क्या है, यह दिखाया गया है। एक यूजर ने अपने इमोशन जाहिर करते हुए कहा कि स्काई फोर्स असली देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। उसने कहा कि वह कभी रोया नहीं, लेकिन फिल्म का क्लाईमेक्स देख उसके आंसू निकल गए। फिल्म में असली देशभक्ति दिखाई गई है।

    एक यूजर ने लिखा, "शानदार रिव्यू के साथ सभी प्रशंसा की उड़ान। फिल्म रिपब्लिक डे को मिस न करें वीकेंड पर देखें।

    फैंस की नहीं खुशी का ठिकाना

    एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्शक स्काई फोर्स देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा कि उन्हें यह फिल्म काफी अच्छी लगी। एक ने कहा, "बहुत अच्छी। इतनी अच्छी कि बता नहीं सकता। जो इंसान आकर देखेगा, उसे खुद पता चल जाएगा कि देशभक्ति क्या होता है।" एक ने फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अक्षय को यूनिफॉर्म पकड़ा दो और वह धमाल मचा देंगे। लोगों ने वीर पहाड़िया की भी तारीफ की।

    यह भी पढ़ें- Sky Force Review: पुरानी फॉर्म में लौटे Akshay Kumar, देशभक्ति और बलिदान की जीती-जागती मिसाल 'स्काई फोर्स'