Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: भारत माता के इस वीर सपूत की कहानी Sky Force, बहादुरी से छुड़ा दिए थे दुश्मन देश के छक्के

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 05:00 PM (IST)

    Sky Force Movie अभिनेता Akshay Kumar और वीर पहाड़िया की मोस्ट अवेटेड मूवी स्काई फोर्स को जल्द ही सिनेमाघरोंं में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है जिसमें भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया है। साथ ही स्काई फोर्स इंडियन फोर्स के वीर स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या (Ajjamada Boppayya Devayya) की बहादुरी का परिचय देती है। आइए जानते हैं कि वो कौन थे।

    Hero Image
    स्काई फोर्स का असली हीरो कौन (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्काई फोर्स (Sky Force) वो फिल्म है, जिसका फैंस लंबे अरसे इंतजार कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 जैसी मजेदार फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स स्काई फोर्स के जरिए देशभक्ति की कहानी दिखाएंगे। निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर इसके डारेक्शन की कमान संभाली है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) स्टारर ये फिल्म भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन थे और कैसे उन्होंने अपनी बहादुरी से दुश्मन देश पाकिस्तान की छक्के छुड़ा दिए थे। 

    कौन थे स्क्वाड्रन लीडर ए बी देवय्या

    अज्जामद बोपय्या देवय्या (Ajjamada Boppayya Devayya) का जन्म देश सेवा करने के लिए हुआ था। 22 साल की उम्र में ही उन्होंने भारतीय वायुसेना को ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अपने जोश और देशभक्ति के जुनून के दम पर भारत के लिए कई अहम मिशन में कामयाबी भी हासिल की। उनके जीवन से जुड़े कुछ मुख्य केंद्र बिंदु इस प्रकार हैं- 

    ये भी पढ़ें- Sky Force के ट्रेलर ने जीता 'सिकंदर' Salman Khan का दिल, अक्षय कुमार को यूं मिला भाईजान का साथ

    फोटो क्रेडिट- वीर पहाड़िया/इंस्टाग्राम 
    • 24 दिसंबर 1932 कूर्ग, कर्नाटक में हुआ था ए बी देवय्या का जन्म।

    • 1954 में 22 साल की उम्र में भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में हुई थी नियुक्ति।

    • भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध के दौरान वायुसेना फ्लाइंग कॉलेज में थे प्रशिक्षक।

    • युद्ध के हालातों को देखते हुए बाद में नंबर-1 टाइगर्स स्क्वाड्रन में हुई थी उनकी तैनाती।

    • उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन देश के छक्के छुड़ा दिए थे और युद्ध के दौरान वह वीरगती को प्राप्त हो गए थे।

    • 1988 में मरणोपरांत के 23 साल के बाद अज्जामद बोपय्या देवय्या महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। 

    • ये सम्मान पाने वाले वह एकमात्र वायुसेना के अधिकारी भी थे।

    फिल्म स्काई फोर्स में अज्जामद बोपय्या देवय्या वीरता और बलिदान की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। मूवी के ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मेकर्स ने इसे शानदार तरीके से पेश करने की पूरी तैयारी की है। 

    रहस्यमयी रही मौत

    22 दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 का युद्ध चला था। इस दौरान अज्जामद बोपय्या देवय्या ने इंडियन फाइटर जेट मिस्टीर के पायलट के तौर पर एयरस्ट्राइक की कमान संभाली। उनकी तैनाती सरगोधा में पाकिस्तान वायुसेना बेस पर एयरस्ट्राइक मिशन के लिए हुई थी। भारत का ये लड़ाकू विमान उस दौरान पाकिस्तानी फाइटर प्लेन स्टारफाइटर की तुलना में उतना अधिक ताकतवर नहीं था, लेकिन फिर भी देवय्या ने अपनी बहादुरी से दुश्मन देश के इस लड़ाकू विमान को टक्कर दी और पराजित किया।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, विरोधी हमलों की वजह से ए बी देवय्या का मिस्टीर फाइटर जेट भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह भारतीय बेस पर लौटने में असमर्थ रहा। दुर्भाग्यवश उनका वह लड़ाकू विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में ही जा गिरा। लेकिन कई दिनों तक उनकी मौत एक रहस्य बनी रही थी।

    स्काई फोर्स में कौन बना अज्जामद बोपय्या देवय्या

    निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक स्काई फोर्स के जरिए एक्टर वीर पहाड़िया हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनके लिए ये सौभाग्य की बात है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर पहली ही मूवी में इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की भूमिका निभाते दिखेंगे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हाल ही में वीर ने ए बी देवय्या की फैमिली से मुलाकात की है। जिसके लेटेस्ट तस्वीरों को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने भारत माता के इस वीर सपूत के बलिदान का गुणगान भी किया है। 

    कब रिलीज होगी स्काई फोर्स 

    हाल ही में स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसको देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी 2025 को स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये मूवी अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ देगी। 

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Sky Force पर रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी, 'आदिपुरुष' के राइटर ने मेकर्स को दी लीगल एक्शन की धमकी