Sky Force Trailer Out: 'हिंदुस्तान तेरा बाप', Akshay Kumar ने भरा देशभक्ति का जुनून, स्काई फोर्स का ट्रेलर आउट
Sky Force Trailer Out अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नए साल पर ये फिल्म दर्शकों में देशभक्ति की भावना को जगाने का काम कर रही है। फिल्म से वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में अपना दमदार डेब्यू करने वाले हैं। इस मूवी में उनकी पत्नी का किरदार सारा अली खान निभा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sky Force Trailer Out: 2025 की पहली फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर सामने आ गया है। मूवी से अक्षय कुमार अपनी जबरदस्त वापसी करने वाले हैं। ऑडियंस के बीच एक्टर को कॉमेडी के अलावा देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में पसंद किया गया है। ऐसे में स्काई फोर्स में उनकी वापसी से दर्शकों को काफी उम्मीद है। अभिनेता के अलावा फिल्म में वीर पहाड़िया भी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, वो इस फिल्म से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर ?
ट्रेलर की शुरुआत रेडियो पर हुए एक ऐलान से होती है जिसमें पाकिस्तान हिंदुस्तान को जंग के लिए ललकारता है। इसके बाद गोला बारूद भरे एक्शन के बीच अक्षय कुमार की एंट्री होता है। एक्टर हमले के बाद कहते हैं, पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं। हालांकि उनके लिए ये मिशन आसान नहीं होगा क्योंकि भारत एक पीस लविंग कंट्री है। इसके बाद वीर पहाड़िया की धांसू एंट्री होती है जिन्हें मूवी में रिस्क टेकर की तरह दिखाया गया है।
Photo Credit- Instagram
एरियल शॉट्स और ऑफिसर को ढूंढने की इमोशनल कहानी
फिल्म में आपको कई सारे एरियल शॉट्स देखने को मिलने वाले हैं जिन्हें आपने पहले भी कई मूवीज में देखा होगा। ट्रेलर को पूरा देखकर पता चलता है कि ये पाकिस्तान से बदले की एक और नई कहानी है जिसमें होनहार ऑफिसर के गायब होने की स्टोरी को दिखाया जाएगा।
Photo Credit- Youtube
स्काई फोर्स में सारा अली खान वीर पहाड़िया की बीवी का किरदार निभाने वाली हैं। अब ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा कि वो ऑफिसर बाद में मिलता है या नहीं? और उसे ढूंढने के लिए अक्षय कुमार क्या कुछ करते हैं। मूवी में निम्रत कौर भी नजर आने वाली हैं।
Photo Credit- Youtube
ये भी पढ़ें- Video: तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंची Janhvi Kapoor, शिखर पहाड़िया संग करेंगी 2025 की शुरुआत
कब रिलीज होगी फिल्म?
निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स को लेकर ऑडियंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। स्काई फोर्स को दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
मूवी 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। यह भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी सामने लाएगी। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए हमले को दिखाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।