Video: तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंची Janhvi Kapoor, शिखर पहाड़िया संग करेंगी 2025 की शुरुआत
जाह्नवी कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को लेकर टॉक ऑप द टाउन बनीं रहती हैं। हाल ही में 2025 की शुरुआत के साथ एक्ट्रेस तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। मंदिर में उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी साथ नजर आए। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर का पर्सनल लाइफ में अध्यात्म की तरफ खासा झुकाव देखने को मिलता है। फिल्म की रिलीज हो या मां का जन्मदिन एक्ट्रेस मंदिर में माथा टेकने जरूर पहुंचती हैं। ऐसी ही कुछ उन्होंने नए साल के मौके पर किया है। साल 2025 की अच्छी शुरुआत और बेहतरी के लिए जाह्नवी तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंची। खास बात ये रही कि यहां वो अकेली नहीं बल्कि रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुईं।
तिरुपति मंदिर में जाह्नवी और शिखर पहाड़िया का अंदाज
जान्हवी और शिखर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। दोनों ही वहां ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आए। मंदिर पहुंच कर एक्ट्रेस ने शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। दोनों को साथ में देख एक बार फिर इनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिलती नजर आ रही है। पर्पल और ब्लू कलर की हाफ साड़ी और नेचुरल मेकअप में उनकी खूबसूरती और सादगी भरे अंदाज से किसी की नजरें ही नहीं हटी।
ये भी पढ़ें- Divya Dutta के लिए आसान नहीं था एक्ट्रेस बनना, Yash Raj Films से पहला रोल मिलने पर मां की सलाह ने दी हिम्मत
शिखर पहाड़िया को डेट कर रहीं एक्ट्रेस?
ये पहली बार नहीं जब जाह्नवी को शिखर के साथ देखा गया हो। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अक्सर एक दूसरे का नाम सुनते ही रूमर्ड कपल ब्लश करने लगता है। पिछले साल जब एक्ट्रेस करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी तो एक टास्क के दौरान उनके मुंह से गलती से शिखर नाम निकल गया था।
जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसका नाम है ‘परम सुंदरी’। ये एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस मूवी होगी। फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम 'परम' और जाह्नवी के किरदार का नाम 'सुंदरी' रहता है।
Photo Credit- Instagram
मैडॉक ने सिद्धार्थ के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ का मुंडा सिद्धार्थ 'परम' के रूप में आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। साउथ की 'सुंदरी' के रूप में जान्हवी आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।