Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में इस अभिनेत्री के रंग पर घरवालों ने किया था कमेंट, क्लासमेट्स की बातों का ऐसा हुआ असर, वॉशरूम में छिपकर खाने लगी खाना

    बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए एक्टिंग के साथ उनका फिट और परफेक्ट दिखना काफी जरुरी होता है। भले ही आज के समय में सुंदरता की परिभाषा बदल गई हो लेकिन एक वक्त था जब कई अभिनेत्रियों को रंग के कारण रिजेक्शन दर्द भी झेलना पड़ा था। आज हम आपको ऐसी ही एक स्टार के बारे में बताने वाले जिनके खुद के घरवाले उन्हें काली कहते थे। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:32 AM (IST)
    Hero Image
    इस टॉप एक्ट्रेस को काली कहते थे घरवाले (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्रियों को खूबसूरती के मामले में बेस्ट माना जाता है। परफेक्ट फिगर से लेकर अनोखी मुस्कान तक, बॉलीवुड डीवाज किसी का भी दिल पिघला सकती हैं। हालांकि, पहले के जमाने में देखा था कि फेयर स्कीन को प्राथमिकता मिलती है। कई बॉलीवुड डीवाज हैं जिन्होंने अपने सांवले रंग के साथ सुंदरता के पैमानों को बदला है। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनके अपने परिवार वाले कभी 'काली' कह दिया करते थे और इसका उनपर क्या प्रभाव पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन कलर के नाम पर झेला भेदभाव

    जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं वो आज के समय में वो ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं। लाखों दिलों की धड़कन और करोड़ों की इंस्पिरेशन कहलाती हैं वो एक्ट्रेस। आप में से कई लोगों ने अब तक ये नाम गेस कर लिया होगा। जिन लोगों को अभी तक इनका नाम ध्यान नहीं आया तो हम बता दें कि ये कोई और नहीं बॉलीवुड की देसी गर्ल हैं। प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी स्किन के कलर की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें- Sholay के 'गब्बर सिंह' की बेरहमी से कांप उठा था सेंसर बोर्ड, तुरंत काट दिया गया था अमजद खान का ये खौफनाक सीन

    घर में सबसे सांवली थी एक्ट्रेस

    2016 में प्रियंका चोपड़ा ने 'द गार्डियन' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो घर में सबसे काली थीं। उन्होंने कहा, 'मैं सबसे काली थी, इसलिए मजाक में मेरे परिवार वाले मुझे काली कहते थे, और मैं सच में कभी नहीं समझ पाई कि टीनेजर होने तक इसका मुझ पर कितना प्रभाव पड़ा।" इतना ही नहीं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वह न्यूयॉर्क में पढ़ रही थीं, तो उनके क्लासमेट उन्हें परेशान करते थे और उन्हें 'ब्राउनी' और 'करी' कहते थे। अभिनेत्री ने बताया कि इसका उन पर इतना असर हुआ कि उन्हें वॉशरूम में खाना खाने लगीं थीं।

    जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

    प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करेंतो हॉलीवुड प्रोजेक्ट के अलावा इस साल वो बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस SSMB 29 के लिए भारत लौट रही हैं, जिसकी शूटिंग कथित तौर पर अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पास कतार में ‘जी ले जरा’ भी है। अब देखना है कि प्रियंका इस फिल्म में अपने अभिनय से क्या नया कमाल दिखा पाती हैं। फैंस भी उन्हें भारतीय पर्दे पर लंबे वक्त से देखने का इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- YJHD Re Release Collection: 11 साल बाद भी करोड़ों में खेले 'बनी' और 'नैना', ओपनिंग डे पर इतना हुआ कलेक्शन