Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YJHD Re Release Collection: 11 साल बाद भी करोड़ों में खेले 'बनी' और 'नैना', ओपनिंग डे पर इतना हुआ कलेक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 04 Jan 2025 03:14 PM (IST)

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये जवानी है दीवानी को मेकर्स ने नए साल के मौके पर एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया है। इस फिल्म की कहानी और किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। 3 जनवरी को री रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस क्या कमाल दिखाया आइए एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं।

    Hero Image
    थिएटर में फिर जादू चलाने पहुंची YJHD (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। YJHD Re Release Collection: साल 2024 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखें तो पिछले साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने थिएटर में री-रिलीज से करोड़ो छापे थे। इसे देखते हुए मेकर्स ने अपनी क्लासिक, हिट, सुपरहिट फिल्मों को पर्दे पर फिर से उतारना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नए साल के मौके पर पहली रि-रिलीज होने वाली फिल्म ये जवानी है दिवानी बन गई है। ये मूवी 11 साल बाद फिर से थिएटर में पहुंच गई है। फिल्म को 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अब इसकी कमाई के ताजा आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    साल 2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को रणबीर कपूर के जिगरी दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था जो फिलहाल 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं। नैना और बनी की कहानी को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    दोस्ती और जिंदगी जीने के नए मायने सिखाती मूवी ने जनता के दिलों को छू लिया था। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक को सभी का भरपूर प्यार मिला था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ये जवानी है दीवानी’ ने री-रिलीज से पहले 65 हजार एडवांस टिकट की सेल की थी।

    ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड Aditya Roy Kapoor संग पर्दे पर करेंगी रोमांस, 2025 में इन जोड़ियों के प्यार में गिरेंगे फैंस?

    री-रिलीज के पहले दिन कमाए इतने करोड़

    री-रिलीज के पहले दिन ‘ये जवानी है दीवानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जिसे सैकनिल्क की रिपोर्ट द्वारा बताया गाया है। दोबारा रिलीज के हिसाब से ये आंकड़े काफी अच्छे माने जा रहे हैं। री-रिलीज हुई सभी फिल्मों की रिपोर्ट देखें तो सबके मुकाबले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी शानदार कारोबार किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हफ्ते के अंत तक ये काफी अच्छी कमाई कर डालेगी।

    Photo Credit- X

    पिछले साल भी रिलीज की गई थी YJHD

    ‘ये जवानी है दीवानी’ ने अपनी ओरिजिनल रिलीज के समय भारत में बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 188.57 करोड़ का किया था। उस वक्त दीपिका-रणबीर की ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। एक उम्मीद ये भी की जा रही है कि दोबारा थिएटर में आने के बाद ये तकरीबन 5 करोड़ का कारोबार कर सकती है। फिल्म के री-रिलीज का ऐलान के वक्त फैंस इसके दूसरे पार्ट की उम्मीद कर रहे थे। 

    ये भी पढ़ें- Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने दिया रिएक्शन