Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने दिया रिएक्शन

    कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी नई फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नए साल पर अभिनेत्री साउथ एक्टर राम चरण के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो तबीयत खराब होने के कारण फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं हैं। उनकी टीम ने भर्ती होने की खबरों पर बयान जारी किया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 04 Jan 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं कियारा आडवाणी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kiara Advani Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के भर्ती होने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। राम चरण और कियारा ने हाल ही में फिल्म की प्रमोशन करना शुरू किया था। इन सबके बीच शनिवार को अभिनेत्री की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई। वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने सारी सच्चाई बताते हुए उनकी सेहत के बारे में अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भर्ती हुईं कियारा आडवाणी?

    दरअसल एक्ट्रेस को मुंबई में आज अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में पहुंचने वाली थीं लेकिन बाद में खबर सामने आई कि वो इवेंट में शिरकत नहीं कर पाएंगी। इसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सामने आई। इन खबरों को देखते हुए अभिनेत्री की टीम ने बयान जारी किया कि कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टीम ने बताया कि अभिनेत्री को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही थीं।

    Photo Credit- Instagram

    ये पढ़ें- अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड Aditya Roy Kapoor संग पर्दे पर करेंगी रोमांस, 2025 में इन जोड़ियों के प्यार में गिरेंगे फैंस?

    डबल रोल में नजर आएंगे राम चरण?

    'गेम चेंजर' में राम चरण एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं। जो एक करप्ट पोलिटिकल सिस्टम को टक्कर देने वाले हैं। ये पहला मौका होगा जब कियारा आडवाणी राम चरण के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। फैंस एक्ट्रेस की पहली साउथ फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। 02 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। बता दें कि ये फिल्म 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    कियारा आडवाणी की अन्य फिल्में

    गेम चेंजर के अलावा एक्ट्रेस इस साल ऋतिक रोशन के साथ भी पर्दे पर धमाका करने वाली हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाई-थ्रिलर 'वॉर 2' में अभिनेत्री अपना एक्शन वाला अवतार दिखाने वाले हैं। इस मूवी में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में होंगे। फिलहाल इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- 'आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता है', पति Govinda को लेकर बिगड़े पत्नी सुनिता आहूजा के बोल, क्या है अनबन की वजह?