'आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता है', पति Govinda को लेकर बिगड़े पत्नी सुनिता आहूजा के बोल, क्या है अनबन की वजह?
गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार में से एक माने जाते हैं। दर्शक आज भी उनके चुलबुले अंदाज और ठुमको की दीवानी है। एक्टर की पत्नी सुनिता आहूजा भी अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunita Ahuja On Husband Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर बेशक फिल्म इंडस्ट्री से इन दिनों दूर हैं लेकिन अक्सर वह चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने पति के बारे में बात की। एक्टर की पत्नी ने कहा है कि शादी के सालों बाद अब उनका नजरिया बदल गया है। अब वो इस रिश्ते में आश्वस्त महसूस नहीं करतीं। उनके इस बयान से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में कोई खटपट तो नहीं चल रही।
शादी के शुरुआती साल और अब में कितना फर्क
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुनिता आहूजा ने बताया करियर के पीक पर वो गोविंदा को लेकर सिक्योर महसूस करती थीं जबकि उन दिनों अभिनेता के अफेयर की दर्जनों खबरें सामने आती थीं। पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं पहले बहुत सिक्योर थी, अब नहीं हूं। क्या है ना 60 के बाद लोग सठिया भी जाते हैं। पता नहीं आगे क्या कर दें।'
Photo Credit- Instagram
आगे उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पति को लेकर उड़ती रूमर्स का उनपर असर होता था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, नहीं। वो उन दिनों उनके बीजी शेड्यूल को समझती थीं। हालांकि इसी बात पर आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें अब सुनने को मिले तो शायद असहज महसूस करने लगें।
ये भी पढ़ें- Mithun Chakraborty से रिश्ता टूटने के बाद सदमें में चली गई थी दिवंगत अभिनेत्री, बात करना तक कर दिया था बंद
'आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता है'
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'मैं फिर बोल रही हूं, भरोसा नहीं करने का कभी भी, आदमी है ना गिरगिट की तरह रंग बदलता है भाई।' हालांकि मजाक मस्ती से हटकर कपल काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की शादी 11 मार्च 1987 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम, टीना आहूजा और यशवर्धन है। अक्सर दोनों को टीवी शोज में गेस्ट अपीरियंस में नजर आते रहते हैं।
Photo Credit- Instagram
गोविंदा के साथ वरुण धवन की तुलना पर ऐसा जवाब
इंटरव्यू में आगे उन्होंने वरुण धवन पर भी बात की। वरुण धवन की गोविंदा से तुलना होने पर भी सुनीता ने कहा, 'बोलते हैं, तुलना करते हैं लेकिन क्यों बोलते हैं मुझे ये समझ में नहीं आता है। उसको भी तो खराब लगता होगा न कि मुझसे सलमान की तुलना करते हैं, ची-ची भैया से करते हैं लेकिन मुझे समझ नहीं आता क्यों हो?' उन्होंने आगे बेबी जॉन एक्टर के लिए कहा कि वो बचपन से ही चुलबुला बच्चा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।